अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से कहा है कि उनकी सरकार हांगकांग में स्वतंत्र चुनाव का समर्थन करती है और क्षेत्र में चल रहे प्रदर्शन का शांतिपूर्ण समाधान होते देखना चाहती है।
बुधवार को वांग से ओबामा की मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है, "अमेरिका हमेशा से हांगकांग में स्थायित्व और समृद्धि के लिए अनिवार्य एक खुली पद्धति का समर्थक रहा है।"
चीन के विदेश मंत्री ने इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात के पूर्व चेतावनी दी थी कि हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन एक आंतरिक मामला है और दलील दी थी कि कोई भी देश सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने वाली गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं कर सकता है।
केरी ने जोर दिया कि अमेरिका प्रदर्शनकारियों की 2017 में स्वतंत्र चुनाव में सार्वभौम मताधिकार देने की मांग का समर्थन करता है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉश अर्नेस्ट ने कहा, "हमारा मानना है कि जितना संभव हो उतनी स्वायत्तता वाला समाज और कानून का राज हांगकांग में स्थायित्व और समृद्धि के लिए आवश्यक है।"
150 वर्ष से भी ज्यादा समय तक ब्रिटेन के शासन में रहने के बाद 1997 में हांगकांग चीन के नियंत्रण में आ गया। यहां पर्याप्त स्वायत्तता है। अभी तक इसका मुख्य कार्यकारी 1200 सदस्यों वाली निर्वाचक समिति के द्वारा चुना जाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं