विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2013

परमाणु हथियार जा सकते हैं कट्टरपंथियों के हाथों में : पाक वैज्ञानिक

परमाणु हथियार जा सकते हैं कट्टरपंथियों के हाथों में : पाक वैज्ञानिक
लंदन: पाकिस्तान के एक वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि देश की सेना में बढ़ते कट्टरपंथ की वजह से परमाणु हथियार कट्टरपंथी इस्लामी लोगों के हाथों में जा सकते हैं।

अपनी किताब ‘कन्फ्रन्टिंग द बम’ के विमोचन के लिए लंदन आए पाकिस्तानी वैज्ञानिक परवेज हुडभोय ने दो टूक शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा बहुत बड़ी चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि सेना के अंदरूनी ठिकानों पर हुए हमले बताते हैं कि सेना के अंदर कट्टरपंथ बढ़ रहा है और इससे परमाणु हथियारों के कट्टरपंथियों के हाथों में जाने का खतरा है।

परमाणु भौतिकी के वैज्ञानिक और रक्षा विश्लेषक हुडभोय ने कहा कि पाकिस्तान के पास भारत की तरह ही करीब 120 से 130 आयुध हैं।

उन्होंने कहा, पूर्व में ऐसे हथियार केवल प्रतिरोधक उपायों के तौर पर देखे जाते थे, लेकिन सबसे खतरनाक बात ऐसे हथियारों की सामग्री की बढ़ती खोज है, जिससे परमाणु युद्ध का नया पहलू सामने आ गया है। इसका मतलब है कि हथियारों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परमाणु हथियार, पाकिस्तानी वैज्ञानिक, पाकिस्तान, Nuclear Weapons, Pakistan Scientist, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com