विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2020

समाचार संस्थानों को सूत्रों के नाम देना चाहिए : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘आप जानते हैं कि सूत्र जो कहते हैं उसका क्या मतलब है? सूत्रों के अनुसार खबर का मतलब है कि वे कोई नहीं हैं और खबरों को गढ़ा जाता है.’

समाचार संस्थानों को सूत्रों के नाम देना चाहिए : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  (US President Donald Trump) ने अमेरिका के मुख्यधारा के शीर्ष मीडिया समूहों को रिपोर्टिंग में ईमानदारी नहीं बरतने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मीडिया संस्थानों को अपनी खबरों में उनके सूत्रों का नाम देना चाहिए. शनिवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' की व्हाइट हाउस संवाददाता तथा सीएनएन की राजनीतिक विश्लेषक मैगी हैबरमैन की कथित तौर पर सूत्रों के हवाले से गलत खबर लिखने के लिए व्यक्तिगत आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि सूत्र जो कहते हैं उसका क्या मतलब है? सूत्रों के अनुसार खबर का मतलब है कि वे कोई नहीं हैं और खबरों को गढ़ा जाता है.'

राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार इन दिनों ‘वाशिंगटन पोस्ट', ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' और विशेष रूप से ‘सीएनएन' में सूत्रों के अनुसार शब्द का अकसर इस्तेमाल किया जाता है. ट्रंप ने कहा, ‘उन्हें अनिवार्य तौर पर सूत्र का नाम बताना चाहिए. अगर कोई सूत्र है तो उसका नाम बताइए.' राष्ट्रपति ने कहा कि वह नहीं मानते कि सूत्र होते हैं.

इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए संकेत दिया कि यदि कोरोना (Covid-19) संकट के लिए चीन (China) जिम्मेदार निकलता है तो उसे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.  ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को बताया, " कोरोनावायरस को चीन में शुरू होने पहले रोका जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आज पूरी दुनिया इस संकट से गुजर रही है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com