विज्ञापन

बम, बंदूक के सामने संविधान जीत रहा है...मॉनसून सत्र की शुरुआत पर मीडिया से पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि सेना ने करीब 22 मिनट में ही आतंकवादियों के ठिकानों को जमींदोज कर दिया.

बम, बंदूक के सामने संविधान जीत रहा है...मॉनसून सत्र की शुरुआत पर मीडिया से पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने मॉनसून सत्र की शुरुआत पर कहा कि पिछले 10 सालों में देश के जलभंडार में 3 गुना वृद्धि हुई है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि रेड कॉरिडोर अब ग्रीन और ग्रोथ जोन में बदल रहे हैं, जिससे विकास को बढ़ावा मिल रहा है.
  • पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारतीय तिरंगा लहराने को देश के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने संसद ने मॉनसूत्र सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि मॉनसून नवीनता और नवसर्जन का प्रतीक है, देश में मौसम अच्छे से आगे बढ़ रहा है. कृषि को मौसम से लाभ मिलने वाली खबरें मिल रही है. पिछले 10 सालों में जो पानी का भंडार हुआ है, वो करीब तीन गुना हुआ है, जिसका आने वाले दिनों में देश के अर्थतंत्र को बहुत लाभ होगा. ये सत्र देश के लिए बहुत गौरव का पल है. ये विजयत्सव का रूप है. पहली बार स्पेस स्टेशन पर इंडिया का झंडा लहराना हर भारतवासी के लिए गौरव का पल है. 

रेड कॉरिडोर अब ग्रीन, ग्रोथ जोन बन रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि नक्सलवाद का दायरा आज सिकुड़ रहा है और कल तक तो ‘‘रेड कॉरिडोर'' थे वह आज ‘‘ग्रीन, ग्रोथ जोन'' में परिवर्तित हो रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर तिरंगा लहराया है, कभी देश में महंगाई दर दोहरे अंकों में थी लेकिन आज यह दो फीसदी के आसपास आ चुकी है और आम आदमी को राहत मिली है. भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने संसद के दोनों सदनों—लोकसभा और राज्यसभा- से इस गौरवमयी पल को एक स्वर में गौरवान्वित करने का आह्वान किया, ताकि भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में और ऊंचाइयों को छू सके.

पीएम मोदी ने भारतीय सेना की तारीफ में क्या कहा

पीएम मोदी ने भारतीय सेना की ताकत की भी सराहना की. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों को 22 मिनट के भीतर नष्ट कर अपनी सैन्य क्षमता का परिचय दिया. यह ऑपरेशन पूरी तरह से स्वदेशी सैन्य उपकरणों के साथ किया गया, जिसने विश्व का ध्यान आकर्षित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सत्र सैन्य शक्ति के इस विजय उत्सव को समर्पित है, जो देशवासियों और सशस्त्र बलों को प्रेरित करेगा. स्वदेशी रक्षा उपकरणों के निर्माण से न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

पीएम मोदी ने आर्थिक प्रगति पर दिया जोर

प्रधानमंत्री ने देश में शांति और प्रगति के एक साथ बढ़ने पर जोर दिया. आर्थिक प्रगति पर बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में दसवें स्थान पर था, लेकिन आज यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने इस प्रगति को देश की मेहनत और नीतियों का परिणाम बताया. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सत्र केवल कानून बनाने का अवसर नहीं, बल्कि देश की प्रगति और गौरव को विश्व पटल पर स्थापित करने का उत्सव है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com