विज्ञापन

कॉकरोच को जड़ से खत्म कैसे करें? जानिए चीनी में क्या मिलाकर बनाएं गोलियां, घर के कोने-कोने से निकलकर भागेंगे Cockroaches

What Home Remedy Kills Cockroaches: घर से कॉकरोच भगाने के लिए क्या करें और किस तरह कॉकरोच नेचुरल तरीके से भाग जाएंगे, जानिए यहां. इन कॉकरोच से छुटकारा दिलाने में घर की ही चीजें आपकी काम आएंगी.

कॉकरोच को जड़ से खत्म कैसे करें? जानिए चीनी में क्या मिलाकर बनाएं गोलियां, घर के कोने-कोने से निकलकर भागेंगे Cockroaches
Cockroach Bhagane Ka Tarika: कॉकरोच भगाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है और इसे घर में कैसे बनाते हैं जानिए यहां.

Cockroach Home Remedies: घर में अक्सर ही कॉकरोच आ जाते हैं. ये कहां से आते हैं और कहां-कहां छुपे रहते हैं समझ नहीं आता. ऐसे में बस यही सवाल दिमाग में घूमते रहते हैं कि कॉकरोच को जड़ से खत्म कैसे करें, कॉकरोच की सबसे अच्छी दवा (Cockroach Medicine) कौनसी है, कॉकरोच भगाने का आसान उपाय क्या है या इन्हें घरेलू चीजों से कैसे नेचुरल तरीके से मार सकते हैं? आपके इन सभी सवालों का जवाब आपको यहां मिल जाएगा. घर की ही ऐसी कुछ चीजें हैं जो कॉकरोच का खात्मा करने में मददगार साबित होती हैं. चीनी में ही फ्रिज में रखी एक चीज डालकर गोलियां तैयार की जाएं तो कॉकरोच मर जाते हैं. यहां जानिए कौनसी है यह चीज और कैसे मिल सकता है कॉकरोच से छुटकारा.

घुटनों में कट-कट की आवाज आए तो क्या करें? काइरोप्रैक्टर ने बताए 5 तरीके जो दूर कर देंगे दिक्कत, बिना दर्द दौड़ने लगेंगे आप

कॉकरोच को जड़ से खत्म कैसे करें | What Home Remedy Kills Cockroaches

इंस्टाग्राम पर योर_कुमार_सर के नाम से एक अकाउंट है जिसपर इस नुस्खे को शेयर किया गया है. कॉकरोच भगाने के यहां 2 नुस्खे बताए गए हैं. ये नुस्खे कॉकरोच मारने वाली दवा की तरह काम करते हैं.

पहला नुस्खा - एक चम्मच बोरिक एसिड, एक चम्मच चीनी (Sugar) और जरूरत के अनुसार दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट की गोलियां बनाएं और कॉकरोच के ठिकानों पर रख दें. कॉकरोच को लगेगा कि यह गोलियां कोई मिठाई हैं. कॉकरोच इन्हें खाएंगे और मर जाएंगे.

दूसरा नुस्खा - नीम का तेल और पानी लेकर बराबर मात्रा में मिला लें. इस मिश्रण को अब स्प्रे बोतल में भरें और कॉकरोच के ऊपर और कॉकरोच जहां छिपकर रहते हैं उन जगहों पर छिड़क दें. कॉकरोच मरने लगेंगे और फिर घर में यहां-वहां घूमते हुए नजर नहीं आएंगे.

इन बातों का ध्यान रखें
  • जब भी इन दवाइयों का इस्तेमाल करें तो सिंक में बर्तन ना छोड़ें.
  • घर की अलमारी के पीछे, सिंक के नीचे, फ्रिज के पीछे, रसोई के ड्रेनेज पाइप, बेड के नीचे और बाथरूम में इन दवाइयों को डालें.
  • सिंक में गर्म पानी उड़ेला जा सकता है. इससे भी कॉकरोच भाग जाते हैं.
  • विनेगर का पानी भी कॉकरोच भगाने में कमाल का अच्छा असर दिखाता है.
  • बेकिंग सोडा (Baking Soda) को चीनी में मिलाकर कॉकरोच के आस-पास खाने के लिए रखा जा सकता है. यह नुस्खा भी कॉकरोच का खात्मा कर देता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com