अमेरिका (America) में हुए आतंकी हमले 9/11 (9/11 Terrorist Attack) की 19वीं बरसी पर न्यूयॉर्क (NYC) शहर नीले रंग की रोशनी में नहा रहा है. शहर की दो मशहूर इमारतों से आकाश की ओर जा रही दो बीम लाइट याद दिला रही हैं कि अमेरिका ने उस आतंकी हमले में अपने लोगों को खोया था. एक बीम लाइट 'वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' और दूसरी 'एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर लगाई गई है. नीली रोशनी के जरिए अमेरिका संदेश देते हुए कह रहा है कि यह रोशनी हमें हमारी एकजुटता और ताकत की याद दिलाती है.
9/11 मेमोरियल और म्यूजियम के ट्विटर हैंडल से यह तस्वीरें शेयर की गई हैं. ट्वीट में लिखा है कि आज रात न्यूयॉर्क शहर के आसमान से इस रोशनी के जरिए हम उन निर्दोष लोगों को याद करते हैं, जिन्हें 19 साल पहले हमसे छीन लिया गया था. अंधेरे में हम चमकते हैं.
NYC shines in blue on the 19th anniversary of 9/11. #TributeinLight's twin beams remind us of our loss and the blue lights shining from the facades and spires of buildings like @OneWTC and the @EmpireStateBldg remind us of our solidarity and strength together. #Honor911 pic.twitter.com/4CUuwpi6t9
— 9/11 Memorial & Museum (@Sept11Memorial) September 12, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को धमकी- हम पर हमला किया तो 52 ठिकानों पर करेंगे अटैक
बताते चलें कि 11 सितंबर, 2001 को आतंकियों ने यात्री विमानों को मिसाइल की तरह इस्तेमाल करते हुए अमेरिका के मशहूर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन को निशाना बनाया था. इसे अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमले के तौर पर देखा जाता है. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में करीब 3000 लोग मारे गए थे.
As Tribute in Light radiates from the NYC skyline tonight, we remember all the innocent lives taken far too soon 19 years ago. In darkness, we shine brightest. https://t.co/1nqem1lb4Y #TributeinLight #Honor911 pic.twitter.com/3VQYwMf0aR
— 9/11 Memorial & Museum (@Sept11Memorial) September 12, 2020
अमेरिका ने भारत पर आतंकी हमले की जताई आशंका, कहा- पाक स्थित कई आतंकी संगठन है तैयारी में
आतंकी हमले में मरने वालों में 343 फायर विभाग और 60 पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. वहीं, पेंटागन पर हुए आतंकी हमले में 184 लोगों की मौत हुई थी. आतंकी ओसामा बिन लादेन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सील कमांडो ने वांटेड आतंकी लादेन को मार गिराया था.
VIDEO: सिंपल समाचार : न्यूयॉर्क अटैक आतंक है तो वेगस क्यों नहीं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं