विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2016

इस्लामिक स्टेट के नए वीडियो में फ्रेंच बोलने वाले आतंकवादी को दिखाया

इस्लामिक स्टेट के नए वीडियो में फ्रेंच बोलने वाले आतंकवादी को दिखाया
13 नवंबर 2015 को पेरिस में आईएस द्वारा हमला किया गया था (तस्वीर : रॉयटर्स)
बगदाद: इस्लामिक स्टेट ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें कथित रूप से दिखाया गया है कि फ्रेंच बोलने वाले आतंकवादी पश्चिमी देशों को हमले की धमकी दे रहे हैं। इस वीडियो में इराक में मौजूद जासूसों और आईएस से हटने वालों को सजाए मौत देते हुए भी दिखाया गया है।  बताया जाता है कि जिहादी वेबसाइट पर लगाया गया यह फुटेज आईएस के मीडिया कार्यालय ने इराक के निनव्ह प्रांत में बनाया है। इसमें युवकों को यह बताते हुए दिखाया गया है कि उन्होंने आईएस के खिलाफ काम किया। इसके बाद उन्हें गोली मार दी गई।

पेरिस हमले के बाद का वीडियो
फ्रेंच भाषी आतंकवादी ने एक जाफरानी नकाब लगा रखा था, वह सैनिक वर्दी में था और एक हैंडगन लिए था। उसके सुनहरे बाल नकाब से झलक रहे थे। ऐसा लगता है कि यह वीडियो 13 नवंबर के पेरिस हमले के बाद तैयार किया गया है। फ्रेंच भाषी आतंकवादी ने सीरिया और इराक में आईएस से लड़ रहे अमेरिका और उसके सहयोगियों को ‘‘मूर्ख बदमाश’’ करार दिया और उन्हें धमकी दी कि वे आईएस को कुचल नहीं पाएंगे।

इसके साथ ही वीडियो में यह भी कहा गया है कि आईएस ऐसे हमले करेगा कि पश्चिम 11 सितंबर 2001 का हमला भूल जाएगा जिसमें तकरीबन 3000 लोग मारे गए थे। उसने कसम खाई कि 711 से 1492 तक दक्षिण स्पेन के उंदलुस पर मुस्लिम शासन को कुचलने की खासी कीमत पश्चिम को, खास कर स्पेन को चुकानी पड़ेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, पेरिस हमला, निनव्ह, इराक, Islamic State, Paris Attack, Nineveh, Iraq