विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

अमेरिकी पत्रकार का दावा, पाक की हिरासत में था लादेन, अमेरिका के साथ हुए समझौते में मारा गया

अमेरिकी पत्रकार का दावा, पाक की हिरासत में था लादेन, अमेरिका के साथ हुए समझौते में मारा गया
ओसामा बिन लादेन की फाइल फोटो
इस्लामाबाद: अमेरिका के एक शीर्ष पत्रकार ने नए सबूतों का हवाला देते हुए दावा किया कि ओसामा बिन लादेन वर्षों से पाकिस्तान की हिरासत में था और वह इस्लामाबाद द्वारा वाशिंगटन के साथ किए गए एक समझौते के बाद मारा गया। पत्रकार ने पाकिस्तान की इस बात का खंडन किया कि वह अलकायदा नेता को मार गिराने वाले अभियान से अनजान था।

अमेरिकी खोजी पत्रकार सीमोर हेर्ष ने अपने इस दावे को दोहराया कि पाकिस्तान अमेरिकी नौसेना के सील कमांडो के वर्ष 2011 के अभियान से वाकिफ था, जिसमें ओसामा ऐबटाबाद शहर में पाकिस्तान के सैन्य प्रशिक्षण स्कूल के नजदीक स्थित अपने परिसर में मारा गया था। ओसामा अलकायदा का संस्थापक था। इसी आतंकी समूह ने अमेरिका में 9/11 हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

अमेरिका का बयान धोखे में डालने वाला
डॉन को दिए साक्षात्कार में हेर्ष ने कहा कि पिछले साल से उन्होंने नया सबूत देखा, जिसने उनके इस विश्वास को मजबूत कर दिया कि ओसामा के मारे जाने पर अमेरिका का आधिकारिक बयान धोखे में डालने वाला है। उन्होंने अपने इस दावे को दोहराया कि पाकिस्तान ने साल 2006 में ही लादेन को हिरासत में ले लिया था और उसे सउदी अरब के सहयोग से बंदी बनाकर रखा।

जान कर भी अनजान बना रहा पाक
अमेरिका और पाकिस्तान ने तब एक समझौता किया कि अमेरिका उसके परिसर पर धावा बोलेगा, लेकिन दिखाया ऐसा जाएगा कि पाकिस्तान इससे अवगत नहीं था। हेर्ष ने कहा, 'पाकिस्तान भारत के चलते हमेशा सतर्क रहता है। उनके रडार सक्रिय रहते हैं, उनके एफ-16 लड़ाकू विमान हर समय तैयार रहते हैं।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों को खबर दिए बिना अमेरिकी हेलीकॉप्टरों के लिए ऐबटाबाद में घुसना आसान नहीं था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अब भी मानते हैं कि पाकिस्तान ने ओसामा को ठिकाने लगवाने में अमेरिका की मदद की, उन्होंने कहा, 'पहले से ज्यादा।'

पिछले साल भी किया था ऐसा ही दावा
हेर्ष ने जब पिछले साल छपे एक लेख में पहली बार यह दावा किया था तो इससे वाशिंगटन हिल उठा था और व्हाइट हाउस को इस खबर को झूठ बताकर खारिज करने को मजबूर होना पड़ा था। अमेरिका के बड़े मीडिया प्रतिष्ठानों ने भी उनके दावे को गलत कहकर खारिज किया था। लेकिन हेर्ष ने अपने दावे को इस सप्ताह प्रकाशित अपनी नई किताब 'द किलिंग ऑफ ओसामा बिन लादेन' में फिर दोहराया और कहा कि वह सही थे। उन्होंने कहा कि तत्कालीन पाकिस्तानी सेना और आईएसआई प्रमुखों ने अमेरिकियों के साथ समझौता किया था, जिससे अन्य पाकिस्तानी जनरल नाराज हो गए।

हेर्ष ने कहा, 'पाकिस्तान की हवाई रक्षा कमान के तत्कालीन प्रमुख बहुत ज्यादा नाराज थे।' उन्होंने दावा किया कि असंतुष्ट जनरल को सेवानिवृत्ति के बाद पीआईए का अध्यक्ष बना दिया गया, ताकि उन्हें चुप रखा जा सके। 1,400 से अधिक रेडियो और टेलीविजन प्रतिष्ठानों के नेटवर्क, डेमोक्रेसी नाउ को दिए साक्षात्कार में हेर्ष ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से 'मिथक' 'हमने खोज लिया' जहां वह रह रहा था, पैदा किया।

हिन्दू कुश से पकड़ा गया लादेन
उन्होंने कहा, 'मैं जो जानता हूं, वह यह है कि अगस्त 2010 में एक पाकिस्तानी कर्नल हमारे दूतावास में आया, वह तत्कालीन सीआईए स्टेशन प्रमुख जोनाथन बैंक से मिला, और कहा - 'हमारे पास लादेन चार साल से था'।' हेर्ष ने डॉन को बताया कि कर्नल बाद में अमेरिका गया और अब वह वाशिंगटन के पास कहीं रह रहा है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने उसे (ओसामा बिन लादेन) हिन्दू कुश क्षेत्र में पकड़ा था, ऐबटाबाद में परिसर बनाया और उसे वहां रखा।'

सऊदी के कहने पर पाक ने किया ऐसा
हेर्ष ने कहा, 'पाकिस्तानी अधिकारियों ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि सऊदी अधिकारियों ने उनसे ऐसा करने को कहा था। सउदी अधिकारी नहीं चाहते थे कि अमेरिकी उससे पूछताछ करें।' पत्रकार के अनुसार जब सीआईए ने ऐबटाबाद में दो मई 2011 का औचक धावा अभियान करने के बारे में पाकिस्तानी अधिकारियों से बात की तो वे सहमत हो गए 'क्योंकि उन्होंने ओबीएल (ओसामा बिन लादेन) को हमें बताए बिना हिरासत में रखा था।' उन्होंने कहा कि अमेरिकी पहले से ही गुस्से में थे और पाकिस्तानी अधिकारी अमेरिका के इसे गुस्से को और ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहते थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओसामा बिन लादेन, सीमोर हेर्ष, अलकायदा, पाकिस्तान, एबटाबाद, Osama Bin Laden, Seymour Hersh, Al Qaeda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com