फाइल फोटो
काठमांडो:
नेपाल में आए दो भयंकर भूकंपों से मरने वालों की संख्या 8635 हो गई है और 89 विदेशियों समेत 300 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। नेपाल पुलिस के एक बयान के अनुसार, 49 भारतीयों समेत कम से कम 79 विदेशी इन विनाशकारी भूकंपों में मारे गए।
पुलिस के मुताबिक, 25 अप्रैल के भूकंप के बाद से करीब 240 नेपाली नागरिक और 89 विदेशी अब भी लापता हैं। बचाव एवं तलाशी अभियानों में 18 देशों के जितने सैन्यकर्मी तैनात थे, उनमें 2509 लोग अपना काम पूरा कर स्वदेश लौट चुके हैं। ऐसे लोगों में 851 भारतीय भी हैं।
नेपाल सेना के बयान के मुताबिक, 564 भारतीयों समेत 1807 विदेशी सैन्यकर्मी स्वदेश लौटने की प्रक्रिया में हैं।
नेपाल में 25 अप्रैल को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप की वजह से 8,635 लोगों की मौत हो गई थी, 21845 घायल हो गए तथा हजारों मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।
शुक्रवार को भी 4-5 तीव्रता के भूकंप के बाद के पांच झटके आए। 25 अप्रैल के भूकंप के बाद से देश में 4 तीव्रता से अधिक के 255 से ज्यादा भूकंप के बाद के झटके आ चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक, 25 अप्रैल के भूकंप के बाद से करीब 240 नेपाली नागरिक और 89 विदेशी अब भी लापता हैं। बचाव एवं तलाशी अभियानों में 18 देशों के जितने सैन्यकर्मी तैनात थे, उनमें 2509 लोग अपना काम पूरा कर स्वदेश लौट चुके हैं। ऐसे लोगों में 851 भारतीय भी हैं।
नेपाल सेना के बयान के मुताबिक, 564 भारतीयों समेत 1807 विदेशी सैन्यकर्मी स्वदेश लौटने की प्रक्रिया में हैं।
नेपाल में 25 अप्रैल को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप की वजह से 8,635 लोगों की मौत हो गई थी, 21845 घायल हो गए तथा हजारों मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।
शुक्रवार को भी 4-5 तीव्रता के भूकंप के बाद के पांच झटके आए। 25 अप्रैल के भूकंप के बाद से देश में 4 तीव्रता से अधिक के 255 से ज्यादा भूकंप के बाद के झटके आ चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेपाल, नेपाल में भूकंप, नेपाल में मरने वालों की संख्या, नेपाल में लापता लोगों की संख्या, नेपाल में भूकंप के झटके, Nepal, Nepal Earthqauke, Nepal Aftershocks, Nepal Death Toll