पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवाद की समाप्ती के लिए सामूहिक प्रयास करने और सैन्य अभियानों में तेजी लाने का आह्वान किया है।
समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' के मुताबिक, गुरुवार को कराची में हुई एक बैठक में शरीफ को सिंध प्रांत की कानून-व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी।
कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 8 जून को हुए एक हमले के एक सप्ताह बाद उत्तरी वजीरिस्तान में छिपे स्थानीय और विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ सेना ने 'जर्ब-ए-अज्ब' नामक व्यापक अभियान शुरू किया था।
सिंध के मुख्य सचिव ने शरीफ को बताया कि लक्षित अभियान सही दिशा में जा रहा है। अतिरिक्त सहायता के लिए 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
शरीफ ने सुझाव दिया कि नई भर्तियों के प्रशिक्षण के लिए सिंध सरकार, गृह मंत्रालय और सशस्त्र बलों की एक संयुक्त योजना बनाई जाए, ताकि वे प्रभावी ढंग से आतंकवाद का मुकाबला कर सकें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं