विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2015

अमेरिकी थिंक टैंक में शरीफ के भाषण के दौरान प्रदर्शनकारी ने नारेबाजी की

अमेरिकी थिंक टैंक में शरीफ के भाषण के दौरान प्रदर्शनकारी ने नारेबाजी की
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ
वाशिंगटन: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शुक्रवार को वाशिंगटन में जब अमेरिकी थिंक टैंक को संबोधित कर रहे थे तभी एक प्रदर्शनकारी ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत को आजाद करने मांग की, जहां कार्यकर्ताओं का कहना है कि सेना अपहरण, प्रताड़ना और हत्याओं में शामिल है।

प्रदर्शनकारी ने लगाया फ्री बलूचिस्तान का नारा
शरीफ ने यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया, एक प्रदर्शनकारी ने ‘फ्री बलूचिस्तान’ की नारेबाजी की। उसने शरीफ को ‘ओसामा बिन लादेन’ का दोस्त भी बताया।

फ्री बलूचिस्तान कैम्पेन यूएसए के अहमद मुस्ती खान ने एक पोस्टर भी ले रखा था जिसमें लिखा था ‘फ्री बलूचिस्तान’। हालांकि, घटना के बाद उसे सुरक्षा बल सभागार से बाहर ले गए। पर इस घटना के चलते शरीफ को कुछ देर के लिए अपना संबोधन रोकना पड़ गया।

युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध बलूचिस्तान में लगातार जारी हैं
शरीफ अमेरिकी की अपनी दूसरी द्विपक्षीय यात्रा पर हैं। कल उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की थी। संगठन ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान के युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध बलूचिस्तान में लगातार जारी हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाकिस्तान, नवाज शरीफ, बलूचिस्तान, ओसाम बिन लादेन, US, Pakistan, Nawaz Sharif, Baluchistan, Osama Bin Laden