प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर रवाना हो गए और इससे पहले उन्होंने अमेरिका को भारत का 'महत्वपूर्ण साझीदार' करार देते हुए विश्वास जताया कि उनकी इस यात्रा से द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों में एक 'नया अध्याय' शुरू होगा।
पिछले साल अमेरिका के साथ राजनयिक गतिरोध के बाद अब उससे रिश्तों में सुधार करने तथा भारत को व्यापार के लिए खोलने को बढ़ावा देने के पक्षधर मोदी ने कहा कि वह दो दिन राष्ट्रपति ओबामा के साथ वाशिंगटन में मुलाकात करने को लेकर उत्सुक हैं।
अपनी पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रपति बराक ओबामा से इस बात पर चर्चा करेंगे कि कैसे दोनों देशों के संबन्धों को उनके आपसी हित और विश्व के हित में नए स्तर पर पहुंचाया जा सकता है।
मोदी ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति ओबामा से विचार विमर्श करूंगा कि हम अपनी साझा ताकत और दोनों देशों तथा विश्व के हितों के लिये नये स्तर तक अपने संबन्धों को ले जाने के लिये हमने अभी तक जो कार्य किया है उसका हम कैसे उपयोग कर सकते हैं। मुझे विश्वास है कि मेरी यात्रा से हमारी सामरिक साझेदारी में नए अध्याय की शुरुआत होगी।'
वाशिंगटन में मोदी की राष्ट्रपति ओबामा के साथ बैठक को लेकर काफी उम्मीदें हैं। ओबामा ने 29 सितंबर को व्हाइट हाउस में मोदी के लिए निजी रात्रि भोज का आयोजन किया है ताकि शिखर वार्ता से पहले भारत के प्रधानमंत्री के साथ व्यक्तिगत संबंध स्थापित किया जा सके। दोनों नेता पहली बार मिल रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं