
लड़की के परिवार ने स्कूल वालों से माफी की मांग की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिजाब के कारण एक चालक द्वारा एक स्कूल बस से दो बार उतारा गया.
बस से उतर जाओ, तुम यहां की नहीं हो- चालक ने लड़की से कहा
लड़की ने कहा, मैं बहुत शर्मिंदा हुई कि किस तरह हर कोई उन्हें घूर रहा था.
परिवार के वकील रानडाल स्पेंसर ने कहा कि उताह के प्रोवो सिटी में टिम्पव्यू हाई स्कूल में पढ़ने वाली लड़की जान्ना बाकिर से बस चालक ने बस की इंटरकॉम प्रणाली का प्रयोग करते हुए कहा कि बस से उतर जाओ, तुम यहां की नहीं हो.
बाकिर के हवाले से एबीसी न्यूज से जुड़े 'डब्ल्यबीएनडी एलडी' ने कहा, 'यह (हिजाब) इसका हिस्सा है कि मैं कौन हूं और कहां से आती हूं और यह मेरे धर्म का हिस्सा है. हर दिन मैं अपने कपड़ों के साथ अपने हिजाब का मिलान करती हूं'. उन्होंने पिछले महीने हुई इस घटना के बारे में कहा कि चालक ने कहा, 'हे, तुम नीली चीज (स्कार्फ) वाली, तुम इस बस पर नहीं चढो और मैंने कभी तुम्हें सवार होते नहीं देखा इसलिए उतर जाओ'.
उन्होंने कहा कि उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई और वह बस से उतरकर रोने लगी. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत शर्मिंदा हुई कि किस तरह हर कोई उन्हें घूर रहा था'.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं