विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2017

अमेरिका में हिजाब पहनने पर मुस्लिम लड़की को 'स्कूल बस से निकाला गया'...

अमेरिका में हिजाब पहनने पर मुस्लिम लड़की को 'स्कूल बस से निकाला गया'...
लड़की के परिवार ने स्कूल वालों से माफी की मांग की है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
लॉस एंजिलिस: अमेरिका में 15 साल की एक मुस्लिम लड़की ने दावा किया है कि उसे उसके हिजाब के कारण एक चालक द्वारा एक स्कूल बस से दो बार उतारा गया. लड़की के परिवार ने स्कूल वालों से माफी की मांग की है.

परिवार के वकील रानडाल स्पेंसर ने कहा कि उताह के प्रोवो सिटी में टिम्पव्यू हाई स्कूल में पढ़ने वाली लड़की जान्ना बाकिर से बस चालक ने बस की इंटरकॉम प्रणाली का प्रयोग करते हुए कहा कि बस से उतर जाओ, तुम यहां की नहीं हो.

बाकिर के हवाले से एबीसी न्यूज से जुड़े 'डब्ल्यबीएनडी एलडी' ने कहा, 'यह (हिजाब) इसका हिस्सा है कि मैं कौन हूं और कहां से आती हूं और यह मेरे धर्म का हिस्सा है. हर दिन मैं अपने कपड़ों के साथ अपने हिजाब का मिलान करती हूं'. उन्होंने पिछले महीने हुई इस घटना के बारे में कहा कि चालक ने कहा, 'हे, तुम नीली चीज (स्कार्फ) वाली, तुम इस बस पर नहीं चढो और मैंने कभी तुम्हें सवार होते नहीं देखा इसलिए उतर जाओ'.

उन्होंने कहा कि उन्‍हें शर्मिंदगी महसूस हुई और वह बस से उतरकर रोने लगी. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत शर्मिंदा हुई कि किस तरह हर कोई उन्‍हें घूर रहा था'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, मुस्लिम लड़की, हिजाब, टिम्पव्यू हाई स्कूल, Timpview High School, USA, Muslim Girl, Hijab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com