काहिरा:
शक्तिशाली सेना के बढ़ते दबाव के बीच अपने ही गढ़ में घिर चुके राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने विपक्षी समूहों से तत्काल वार्ता की पेशकश की है। उधर, सेना ने लोगों की मांग को जायज करार देते हुए ऐलान कर दिया है कि वह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी। प्रदर्शनों का मुख्य गवाह बन रहे तहरीर स्क्वेयर पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने के बीच मुबारक ने यह पेशकश की है। काहिरा के तहरीर स्क्वेयर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का रेला उमड़ रहा है जहां हजारों लोग 82 वर्षीय मुबारक पर पद छोड़ने का दबाव बनाने में जुटे हैं। इस बीच नव नियुक्त उप राष्ट्रपति उमर सुलेमान ने सरकारी टेलीविजन पर कहा, राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने मुझे राजनीतिक बलों से तुरंत वार्ता शुरू करने की जिम्मेदारी सौंपी है ताकि संवैधानिक और विधायी सुधारों से जुड़े मसलों पर खुली बातचीत हो सके। अल अरबिया चैनल ने अपनी रिपोर्ट में सुलेमान के हवाले से बताया है कि अपीली अदालतों के फैसलों को लागू करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सुलेमान ने यह भी कहा कि सरकार बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार से लड़ने और मजदूरी तथा कीमतों के बीच संतुलन कायम करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द कदम उठाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
होस्नी, मुबारक, वार्ता, विपक्ष