विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

सीमा सील करने की भारत की पहल उसके शांति के दावों के ‘उलट’ : पाकिस्तान

सीमा सील करने की भारत की पहल उसके शांति के दावों के ‘उलट’ : पाकिस्तान
फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 3,323 किलोमीटर की सीमा दिसंबर, 2018 तक पूरी तरह सील करने का भारत का कदम एक शांतिपूर्ण पड़ोस स्थापित करने की उसकी स्थिति के ‘उलट’ होगा.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा यह घोषणा कि भारत दिसंबर, 2018 तक पाकिस्तान से लगी सीमा ‘पूरी तरह सील’ करेगा, एक शांतिपूर्ण पड़ोस स्थापित करने के भारत के रुख के उलट है.

उन्होंने शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा, ‘एक ओर वे शांतिपूर्ण पड़ोस स्थापित करने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी कार्रवाई, उनके दावों के उलट है.’ जकारिया ने हालांकि कहा कि भारत ने अभी तक इस निर्णय के बारे में आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान को सूचित नहीं किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, भारत पाक संबंध, भारत पाक सीमा सील, राजनाथ सिंह, Pakistan, India Pak Border, India Pakistan Border Seal, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com