विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2014

लापता विमान के सह-पायलट ने किया था फोन कॉल : रिपोर्ट

लापता विमान के सह-पायलट ने किया था फोन कॉल : रिपोर्ट
कुआलालंपुर:

लापता मलेशियाई विमान के सह-पायलट ने विमान के रडार से ओझल होने से कुछ पल पहले अपने मोबाइल फोन से कॉल किया था। 8 आठ मार्च को लापता इस विमान पर 239 लोग सवार थे।

'न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स' ने खबर दी है कि फारिक अब्दुल हमीद का कॉल एकाएक ही कट गया। कॉल तब की गई, जब विमान मलेशिया के पश्चिमी तट पर पेनांग द्वीप के निकट नीचे उड़ रहा था। पेनांग राज्य में एक दूरसंचार सब स्टेशन से इस तथ्य की पुष्टि हुई है।

अखबार ने अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा है, टेल्को (दूरसंचार कंपनी) टावर के कॉल से पता चलता है, वह कॉल की कोशिश में थे। कॉल क्यों कट गया, इसका कारण विमान टावर से तेजी से दूर जा रहा था और अगले टावर के कवरेज में नहीं आया होगा।

अखबार ने कहा है कि यह बता पाना मुश्किल है कि फारिक किसे कॉल करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि सूत्रों ने जांच का विवरण नहीं बांटा है। पुलिस जो कोण तलाश कर रही है, वह भी अभी अस्पष्ट है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com