
मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक की स्थापना 2004 में की थी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ज़ुकेरबर्ग ने हार्वर्ड छात्रालय के कमरे से 2004 में फेसबुक की शुरुआत की
सोशल नेटवर्क के पहले सामुदायिक सम्मेलन में नए उद्देश्यों का खुलासा
नए नजरिए से अवगत कराना, नए लोगों से मिलाना एक महत्वपूर्ण काम
फेसबुक ने पहले अपने मिशन को लेकर कहा था कि उसका लक्ष्य दुनिया को और अधिक खुला और जुड़ा हुआ बनाना है.
जुकरबर्ग के हवाले से यह कहा गया है कि फेसबुक के नए मिशन का मतलब यह नहीं है कि कंपनी दोस्तों और परिवार को जोड़ने से दूर जा रही है, बल्कि यह कि लोगों को सार्थक समुदायों से जुड़ने में सक्षम बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है.
जुकरबर्ग ने कहा कि 10 सालों तक हमने अपने दोस्तों और परिवार के साथ लोगों को जोड़ने के लिए सब कुछ करने पर ध्यान केंद्रित किया था. लेकिन अब मुझे लगता है कि समुदायों को जोड़ना और लोगों को नए नजरिए से अवगत कराना तथा नए लोगों से मिलाना भी एक महत्वपूर्ण काम है, जो न सिर्फ लोगों को आवाज देगा, बल्कि उन्हें एक साथ एक पैमाने पर लाकर वास्तव में आगे बढ़ने में मदद करेगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं