विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2015

'मेक इन इंडिया' एक नारा नहीं है, यह एक राष्ट्रीय आंदोलन है : जर्मनी में पीएम मोदी

हैनोव (जर्मनी): स्थिर व्यापारिक माहौल के वादे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यह कहते हुए जर्मन निवेशकों को लुभाया कि भारत में जीवंत आर्थिक भागीदारी के लिए निर्बाध और बड़े अवसर हैं। उन्होंने कहा कि उनका महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ अभियान कोई नारा या ब्रांड नहीं है, बल्कि एक नया राष्ट्रीय आंदोलन है।

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ ‘हनोवर मेसे’ नाम के मशहूर व्यापार मेले का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत निवेश के लिए पूर्व अनुमान लगाने योग्य और पारदर्शी वातावरण बनाने पर काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘हम एक ऐसा वातावरण तैयार कर रहे हैं जहां नियम लगातार नहीं बदले जाएंगे और आश्चर्य का कोई तत्व नहीं होगा।’ अपने महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की पुरजोर वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि यह ‘कोई नारा या ब्रांड नहीं है, बल्कि एक नया राष्ट्रीय आंदोलन है।’

जर्मनी को ‘बहुमूल्य भागीदार’ बताते हुए मोदी ने कहा कि दोनों देश करीबी और गर्मजोशीभरा संबंध साझा करते हैं जो गहराई और विविधता में विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देशों में व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में भारत के साथ भागीदारी करने के लिए नए स्तर की दिलचस्पी है। इस बात को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत पूरी दुनिया को गले लगाने को तैयार है।’

मोदी के संबोधन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया, जिसमें एक एनिमेटेड शेर के जरिए ‘मेक इन इंडिया’ के लोगो को दर्शाया गया। इसको देखकर वहां मौजूद लोगों ने जोरदार ताली बजाई।

मोदी ने कहा कि शेर ‘नए भारत का प्रतीक हैं’, जो मित्रता और भागीदारी के वादे के संदेश को वहन कर रहा है।

प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए मर्केल ने कहा कि जर्मनी भारत के साथ भागीदारी को नया आयाम देने को तैयार है।

भारत में जर्मनी जैसा सहयोगात्मक संघवाद होने पर गौर करते हुए मर्केल ने कहा कि सभी मोर्चों पर व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ईमानदार प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने साथ ही नवोन्मेष को गति देने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, जर्मनी यात्रा, सीईओ, विदेश दौरा, Prime Minister Narendra Modi, Germany Tour, CEO, Foreign Visit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com