विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2012

लंदन : प्रवीण रेड्डी पर हमले में तीन भारतीयों पर आरोप

लंदन :  प्रवीण रेड्डी पर हमले में तीन भारतीयों पर आरोप
लंदन / हैदराबाद: लंदन में एमबीए के छात्र प्रवीण रेड्डी की हत्या के प्रयास में तीन भारतीयों पर आरोप तय किए गए हैं। रेड्डी को शुक्रवार की रात न्यूहाम में चाकू घोपा गया, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर है।

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने रविवार को बताया कि अमरेश्वर अरकारा (25), साई किशोर बालगुरी (25) तथा निशांत पुत्तपाका (23) के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हम फिलहाल मामले को नस्ली हिंसा से प्रेरित होने के लिहाज से नहीं देख रहे हैं।’’ तीनों को सोमवार को टेम्स मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने ब्रिटेन में कार्यवाहक उच्चायुक्त राजेश प्रसाद से रेड्डी को यथासंभव मदद देने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन में उच्चायोग के अधिकारी प्रवीण का इलाज कर रहे चिकित्सकों के संपर्क में हैं। उधर, प्रवीण के भाई जयशंकर रेड्डी ने बताया है कि पिता सुधाकर रेड्डी और उनके एक अन्य रिश्तेदार को चेन्नई में लंदन जाने का वीजा दे दिया गया है। वे दोनों आज रात ब्रिटेन रवाना होंगे।

जयशंकर ने कहा कि प्रवीण की हालत गंभीर बनी हुई है, हालांकि कल के मुकाबले बेहतर जरूर है। उन्होंने कहा कि परिवार को सूचना दी गई है कि प्रवीण की फिर से सर्जरी करनी पड़ेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन में भारतीय छात्र पर हमला, प्रवीण रेड्डी, Attack On Indian Student, Indian Student Attacked In London, Praveen Reddy