कजंर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार जैक गोल्डस्मिथ की फाइल फोटो
लंदन:
लंदन के मेयर के चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार लेबर पार्टी के अपने पाकिस्तानी मूल के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ ब्रिटिश-भारतीय मतदाताओं को लामबंद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का सहारा ले रहे हैं। कजंर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार जैक गोल्डस्मिथ का मुकाबला लेबर पार्टी के सादिक खान से हो रहा है। चुनाव पांच मई को है।
सादिक खान पाकिस्तानी मूल हैं और खुद के एक बस चालक का बेटा होने का पूरे गर्व के साथ बखान करते हैं। खान पर पर बढ़त बनाने की कोशिश के तहत गोल्डस्मिथ की टीम पीएम मोदी से संबंधित एक पर्चे का इस्तेमाल कर रही है। इस पर्चे पर मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी है। इस पर्चे पर लिखे संदेश में कहा गया है, 'ब्रिटिश भारतीय समुदाय के साथ खड़े हैं।'
बहरहाल, कंजर्वेटिव उम्मीदवार का यह प्रयास उल्टा पड़ता दिख रहा है, क्योंकि उन पर अपने संदेश में 'दिवाली, नवरात्रि और जन्माष्टमी' का हवाला देकर सिर्फ हिंदुओं को लुभाने का आरोप लग रहा है। इस पर्चे में कहा गया है, 'लंदन के मेयर का पहला काम लंदनवासियों की रक्षा करना है। मैंने पाया है कि तमिल घरों को अक्सर सेंधमारी के लिए निशाना बनाया जाता है, क्योंकि इन परिवारों में सोने के आभूषण होते हैं। मेयर के तौर पर मैं मेट्रोपोलिटन पुलिस पर जोर दूंगा।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
सादिक खान पाकिस्तानी मूल हैं और खुद के एक बस चालक का बेटा होने का पूरे गर्व के साथ बखान करते हैं। खान पर पर बढ़त बनाने की कोशिश के तहत गोल्डस्मिथ की टीम पीएम मोदी से संबंधित एक पर्चे का इस्तेमाल कर रही है। इस पर्चे पर मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी है। इस पर्चे पर लिखे संदेश में कहा गया है, 'ब्रिटिश भारतीय समुदाय के साथ खड़े हैं।'
बहरहाल, कंजर्वेटिव उम्मीदवार का यह प्रयास उल्टा पड़ता दिख रहा है, क्योंकि उन पर अपने संदेश में 'दिवाली, नवरात्रि और जन्माष्टमी' का हवाला देकर सिर्फ हिंदुओं को लुभाने का आरोप लग रहा है। इस पर्चे में कहा गया है, 'लंदन के मेयर का पहला काम लंदनवासियों की रक्षा करना है। मैंने पाया है कि तमिल घरों को अक्सर सेंधमारी के लिए निशाना बनाया जाता है, क्योंकि इन परिवारों में सोने के आभूषण होते हैं। मेयर के तौर पर मैं मेट्रोपोलिटन पुलिस पर जोर दूंगा।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लंदन, लंदन का मेयर, जैक गोल्डस्मिथ, नरेंद्र मोदी, Zac Goldsmith, Modi Flyers, London Mayor, Narendra Modi