प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं. पूरी दुनिया की नजर इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली मीटिंग पर टिकी है. बैठक से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने 'टैरिफ बम' फोड़ दिया है. साथ ही यह भी कह दिया है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार, रक्षा सहयोग और ऊर्जा जैसे मुद्दे चर्चा में हैं और ट्रंप ने कई देशों को टैरिफ बढ़ाने की बात कह रहे हैं. धमकी दी है. दोनों के बीच कारोबार बढ़ाने को लेकर बातचीत हो सकती है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेस्ला और स्पेस एक्स के प्रमुख एलन मस्क ने मुलाकात की. इसमें AI और भारत में स्टारलिंक को लेकर हुई अहम बातचीत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज के साथ मुलाकात की. माइक वॉल्ट्ज ट्रंप के नए प्रशासन में शामिल उन प्रभावशाली हस्तियों में से हैं जो भारत के साथ संबंधों को काफी अहमियत देते हैं और भारत के हितों को लेकर संवेदनशील रहे हैं.
LIVE UPDATES:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, " मुझे लगता है कि चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे होंगे. कोविड-19 महामारी से पहले तक राष्ट्रपति शी के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे थे....मुझे लगता है कि चीन दुनिया में एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है.
देखें वीडियो
#WATCH वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, " मुझे लगता है कि चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे होंगे। कोविड-19 महामारी से पहले तक राष्ट्रपति शी के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे थे।...मुझे लगता है कि चीन दुनिया में एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि… pic.twitter.com/Lseivv7CQ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है: पीएम नरेंद्र मोदी
रूस-यूक्रेन युद्ध को डी-एस्केलेट करने में भारत की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं हमेशा रूस और यूक्रेन के साथ निकट संपर्क में रहा हूं. मैंने दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात की है. कई लोगों को गलतफहमी है कि भारत तटस्थ है, लेकिन मैं फिर से कहना चाहता हूं कि भारत तटस्थ नहीं है. हमारा एक पक्ष है और हमार पक्ष है शांति. मैंने राष्ट्रपति पुतिन की मौजूदगी में मीडिया के सामने कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है..युद्ध के मैदान में समस्याओं के समाधान नहीं निकलते हैं वो टैबल पर चर्चा करके ही निकलता है..."
#WATCH वाशिंगटन, डी.सी. (यूएसए): रूस-यूक्रेन युद्ध को डी-एस्केलेट करने में भारत की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं हमेशा रूस और यूक्रेन के साथ निकट संपर्क में रहा हूं। मैंने दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात की है। कई लोगों को गलतफहमी है कि… pic.twitter.com/kiApViuC8Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
रूस-यूक्रेन युद्ध को कम करने में भारत की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, "मैं हमेशा रूस और यूक्रेन के साथ निकट संपर्क में रहा हूं. मैंने दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात की है.
#WATCH | Washington, US | On being asked about India's role in de-escalating the Russia-Ukraine war, PM Narendra Modi says, "I have always been in close contact with Russia and Ukraine. I have met the leaders of both countries. Many people are in a misconception that India is… pic.twitter.com/rTOJAeLz4q
— ANI (@ANI) February 13, 2025
कई लोगों को गलतफहमी है कि भारत तटस्थ है, लेकिन मैं दोहराना चाहता हूं कि भारत तटस्थ नहीं है; हम एक पक्ष में हैं, और वह शांति है. मैंने मीडिया के सामने कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है. जब राष्ट्रपति पुतिन मेरे साथ थे. आज भी, मेरा विश्वास है कि समाधान. युद्ध युद्ध के मैदान पर नहीं हो सकता, और अंततः, हमें मेज पर रहना होगा. भारत का मानना है कि युद्ध का समाधान तभी पाया जा सकता है जब इस मुद्दे पर एक मंच पर चर्चा की जाएगी जहां दोनों देश (रूस और यूक्रेन) मौजूद होंगे. मैं राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा किए गए प्रयासों का समर्थन करता हूं, और मुझे उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द सफल होंगे.''
अमेरिका में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.
Addressing the press meet with @POTUS @realDonaldTrump. https://t.co/u9a3p0nTKf
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रम्प के मोटो MAGA - 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' से परिचित हैं. भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं.
#WATCH वाशिंगटन, डी.सी. (यूएसए): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रम्प के मोटो MAGA - 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' से परिचित हैं। भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं।… pic.twitter.com/ExdrVrPplr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
PM मोदी, ट्रंप और ‘चीन को देख लेंगे’.. टैरिफ से इतर ‘बोनहोमी’ मुलाकात में क्या संदेश नजर आया?
ट्रेड, टैरिफ और वीजा…. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक से पहले सबकी नजर इस तीन मोर्चे पर है. ऐसे में एक और फ्रंट ऐसा है जिसको लेकर डिप्लोमेसी की टोह लेने वाले फॉरेन एक्सपर्ट करीबी नजर बनाए हुए हैं- वह है सामरिक संबंधों पर किस तरह से दोनों देश आगे बढ़ते हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा पीएम मोदी मुझसे बेहतर तरीके से चीजों को हैंडल करते हैं. हालांकि, ये कोई कॉम्पिटिशन नहीं है, मगर वो बेहतरीन सोच रखते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा," प्रधानमंत्री और मैं ऊर्जा पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर भी पहुंचे, जो यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका भारत को तेल और प्राकृतिक गैस का अग्रणी आपूर्तिकर्ता बने, उम्मीद है कि नंबर 1 आपूर्तिकर्ता बने. अमेरिकी परमाणु उद्योग के लिए अभूतपूर्व विकास में, भारत अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी का स्वागत करने के लिए कानूनों में सुधार भी कर रहा है, जो भारतीय बाजार में उच्चतम स्तर पर है..."
#WATCH वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा," प्रधानमंत्री और मैं ऊर्जा पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर भी पहुंचे, जो यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका भारत को तेल और प्राकृतिक गैस का अग्रणी आपूर्तिकर्ता बने, उम्मीद है कि नंबर 1 आपूर्तिकर्ता बने। अमेरिकी परमाणु उद्योग… pic.twitter.com/eeYeN3pie1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं, "अमेरिका के लोग MAGA - मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। भारत के लोग भी विकसित भारत 2047 की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिका की भाषा में कहें तो यह मेक इंडिया ग्रेट अगेन - MIGA है। जब अमेरिका और भारत एक साथ काम करते हैं, तो यह MEGA प्लस MIGA 'समृद्धि के लिए मेगा साझेदारी' बन जाती है... आज, हमने 2030 तक अपने व्यापार को दोगुना करने का फैसला किया है..."
#WATCH | Washington, DC | PM Narendra Modi says, "The people of America are well aware of MAGA - Make America Great Again. The people of India are also moving towards Viksit Bharat 2047. In The language of America, it's Make India Great Again - MIGA. When America and India work… pic.twitter.com/mUaGG6v0J9
— ANI (@ANI) February 13, 2025
अमेरिका से गैर-कानूनी प्रवासी भारतीयों को लाने के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा- यह वैश्विक समस्या है.
अमेरिका से गैर-कानूनी प्रवासी भारतीयों को लाने के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा- यह वैश्विक समस्या है. ऐसे लोगों को गुमराह किया जाता है. पीएम मोदी ने कहा है कि अमेरिका हो या भारत, सभी देशों में अवैध रूप से लोग आते हैं. ये राष्ट्रीय सुरक्षा का भी सवाल है. पीएम मोदी ने कहा- अमेरिका और भारत इस समस्या का सामाधान मिलकर करेगा.
अलगाववाद के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है- अमेरिका हमेशा से भारत की बेहतरी चाहता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाब देते हुए कहा, हम विश्व में शांति कायम करना चाहते हैं. ऐसे में अमेरिका और भारत साथ मिलकर एक सशक्त और मजबूत लोकतंत्र स्थापित कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया, साथ ही साथ भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया.
PM मोदी ने कहा- भारत और अमेरिका साथ मिलकर बेहतर दुनिया बना सकते हैं.
भारत और अमेरिका की साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए बेहतरीन है- पीएम मोदी
पीएम मोदी शांति के पक्ष में हैं, उन्होंने कहा है कि हम अमेरिका के साथ मिलकर काम करेंगे. पीएम मोदी अभी अमेरिका से संबोधित कर रहे हैं.
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ
'क्या वह यूक्रेन में शांति स्थापित करने की अपनी योजना में भारत की भूमिका देखते हैं? के सवाल पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, " हम सभी देशों के साथ मिलकर काम करने जा रहे हैं. हम बहुत अच्छा करने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि हम रिकॉर्ड कारोबार, रिकॉर्ड संख्या में कारोबार करने जा रहे हैं. हम भारत के साथ भी काम करने जा रहे हैं. हमारे पास निकट भविष्य में घोषित करने के लिए कई बड़े व्यापार सौदे हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं इस बात की सराहना करता हूं कि वह (राष्ट्रपति ट्रंप) हमेशा राष्ट्रीय हित (अमेरिका के) को सर्वोच्च रखते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप की तरह, मुझे भी भारत के हितों को सर्वोच्च रखते हुए काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं इस बात की सराहना करता हूं कि वह (राष्ट्रपति ट्रंप) हमेशा राष्ट्रीय हित (अमेरिका के) को सर्वोच्च रखते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप की तरह, मुझे भी भारत के हितों को सर्वोच्च रखते हुए काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है."
#WATCH वाशिंगटन, डी.सी. (यूएसए): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं इस बात की सराहना करता हूं कि वह (राष्ट्रपति ट्रंप) हमेशा राष्ट्रीय हित (अमेरिका के) को सर्वोच्च रखते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की तरह, मुझे भी भारत के हितों को सर्वोच्च रखते हुए काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात… pic.twitter.com/z9PZFbPoxb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री मोदी का हमारे साथ होना बहुत सम्मान की बात है. वे लंबे समय से मेरे अच्छे मित्र हैं. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और हमने अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान इस संबंध को बनाए रखा...हमने अभी फिर से शुरुआत की है. मुझे लगता है कि हमारे पास बात करने के लिए कुछ बहुत बड़ी चीजें हैं. नंबर 1-यह है कि वे हमारे बहुत सारे तेल और गैस खरीदने जा रहे हैं. हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है. उन्हें इसकी आवश्यकता है, और हमारे पास यह है. हम व्यापार के बारे में बात करने जा रहे हैं. हम कई चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं. लेकिन आपसे मिलना वास्तव में सम्मान की बात है, आप लंबे समय से मेरे मित्र हैं. शानदार काम करने के लिए बधाई."
#WATCH व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री मोदी का हमारे साथ होना बहुत सम्मान की बात है। वे लंबे समय से मेरे अच्छे मित्र हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और हमने अपने 4 साल के कार्यकाल के… pic.twitter.com/GucExOCM0s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए देशहित का काम सर्वोपरि है
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे आप सबसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है. मैं आपको आपके भव्य विजय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और बहुत शुभकामनाएं देता हूं. ये बहुत सुखद सहयोग हैं कि भारत की जनता ने 60 साल के बाद किसी पीएम को तीसरी बार लगातार देश की सेवा करने का अवसर दिया है और मेरे लिए खुशी की बात है कि मुझे इस कार्यकाल में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फिर एक बार कार्य करने का अवसर मिला है.
#WATCH वाशिंगटन, डी.सी. (यूएसए): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे आप सबसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है। मैं आपको आपके भव्य विजय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और बहुत शुभकामनाएं देता हूं। ये बहुत सुखद सहयोग हैं कि भारत की जनता ने 60 साल के बाद किसी पीएम को तीसरी बार लगातार देश की… https://t.co/OCPqrgMnxt pic.twitter.com/T1y6Em3D3V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, मोदी एक महान नेता है. भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी मजबूत हैं. मोदी जी भारत में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए देशहित का काम सर्वोपरि है
पीएम मोदी ने कहा, हम हमेशा शांति के पक्षधर रहे हैं
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा- युद्ध से कुछ हासिल नहीं होता है. भारत हमेशा से शांति के पक्ष में रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप अपने देश के हितों को सर्वोपरि रखते हैं, वैसे ही हम भी अपने देश के हितों को ऊपर रखेंगे.
मोदी- ट्रंप दोस्ती का नया चैप्टर
LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने कहा
आपको एक बार फिर यहां व्हाइट हाउस में देखकर बहुत खुशी हो रही है. मैं अपने साथ-साथ भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से आपको बधाई देता हूं. पिछले साल मुझे भारत की जनता ने तीसरी बार सत्ता सौंपकर सेवा करने का मौका मिला. मैं राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अगले चार साल के लिए काम करने को लेकर उत्सुक हूं.
व्हाइट हाउस में मेरा जैसा भव्य और गर्मजोशी से स्वागत हुआ, उसने मुझे अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' और अमेरिका में 'हाउडी मोदी' की यादों को ताजा कर दिया है, जिसकी गूंज पूरे विश्व में सुनाई दी थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में गले लग कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. देखें तस्वीर
वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक चल रही है.
LIVE UPDATE: पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक मुलाकात शुरू
#WATCH | Washington, DC: Indian delegation including EAM Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval and India's Ambassador to the US Vinay Mohan Kwatra, arrive at the White House soon after PM Modi's arrival here pic.twitter.com/Cda018rjS6
— ANI (@ANI) February 13, 2025
व्हाइट हाउस पहुंचे PM मोदी, कुछ देर में होगी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस पहुंचे. 20 जनवरी, 2025 को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति ट्रम्प के उद्घाटन के बाद दोनों नेता पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिल रहे हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at White House in Washington, DC to meet US President Donald Trump.
— ANI (@ANI) February 13, 2025
The two leaders are meeting in person for the first time after the inauguration of President Trump as the 47th US President on January 20, 2025.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/SMr9SeU111
LIVE UPDATE: व्हाइट हाउस पहुंचे PM मोदी, कुछ देर में होगी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं. पूरी दुनिया की नजर इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली मीटिंग पर टिकी है. बैठक से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने 'टैरिफ बम' फोड़ दिया है. साथ ही यह भी कह दिया है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है.
PM मोदी से मुलाकात से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ा 'टैरिफ बम
#WATCH अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "भारत परंपरागत रूप से सबसे अधिक टैरिफ वाला देश है, वे किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाते हैं। वे हमसे जो भी शुल्क लेते हैं, हम भी उनसे वही शुल्क लेंगे..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
(सोर्स: यूएस नेटवर्क पूल वाया रॉयटर्स) https://t.co/FxCDa2MdJU pic.twitter.com/IXYSixmdho
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "मेरा मानना है कि राष्ट्रपति पुतिन शांति चाहते हैं. मुझे लगता है कि वे मुझे बताएंगे। मुझे लगता है कि वे शांति देखना चाहेंगे..."
#WATCH अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "मेरा मानना है कि राष्ट्रपति पुतिन शांति चाहते हैं। मुझे लगता है कि वे मुझे बताएंगे। मुझे लगता है कि वे शांति देखना चाहेंगे..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
(सोर्स: यूएस नेटवर्क पूल वाया रॉयटर्स) pic.twitter.com/7SDvT5yHgB
रूस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मैं G7 में वापस लाना चाहता हूं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "मैं उन्हें (रूस को G7 में) वापस लाना चाहूंगा. मुझे लगता है कि उन्हें बाहर करना एक गलती थी... मुझे लगता है कि पुतिन वापस आना चाहेंगे. ओबामा और कुछ अन्य लोगों ने गलती की, और उन्होंने रूस को बाहर कर दिया. यह संभव है कि अगर वह G8 होता तो हमें यूक्रेन के साथ समस्या नहीं होती."#WATCH अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "मैं उन्हें (रूस को G7 में) वापस लाना चाहूंगा। मुझे लगता है कि उन्हें बाहर करना एक गलती थी... मुझे लगता है कि पुतिन वापस आना चाहेंगे। ओबामा और कुछ अन्य लोगों ने गलती की, और उन्होंने रूस को बाहर कर दिया। यह संभव है कि अगर वह G8 होता… pic.twitter.com/WXbZBu7hTZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच बैठक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच बैठक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "वे मिले. मुझे लगता है कि वह भारत में व्यापार करना चाहते हैं. लेकिन टैरिफ के कारण भारत में व्यापार करना बहुत मुश्किल है. उनके यहां टैरिफ सबसे ज़्यादा हैं...यह व्यापार करने के लिए एक मुश्किल जगह है. मुझे लगता है कि उन्होंने संभवतः इसलिए मुलाकात की होगी क्योंकि वह एक कंपनी चला रहे हैं, वह ऐसा कुछ कर रहे हैं जिसके बारे में वह लंबे समय से दृढ़ता से महसूस कर रहे हैं..."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच बैठक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "वे मिले। मुझे लगता है कि वह भारत में व्यापार करना चाहते हैं। लेकिन टैरिफ के कारण भारत में व्यापार करना बहुत मुश्किल है। उनके यहां टैरिफ सबसे ज़्यादा हैं...यह व्यापार करने के लिए… pic.twitter.com/WlJW6C3WCW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
मोदी-ट्रंप दोस्ती का नया चैप्टर, NDTV इंडिया की स्पेशल कवरेज
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां भारतीय-अमेरिकी अरबपति उद्यमी विवेक रामास्वामी से मुलाकात की. इस दौरान, दोनों ने भारत-अमेरिका संबंधों, नवाचार, जैव प्रौद्योगिकी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की. मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस में रामास्वामी से मुलाकात की, जो पिछले वर्ष रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए खड़े हुए थे.
Met Mr. @VivekGRamaswamy and his father-in-law in Washington DC. We talked about diverse issues including innovation, culture and more. pic.twitter.com/1yC34x5DFX
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
PM नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस के परिसर में भारतीय ध्वज लगाया जा रहा है और औपचारिक गार्ड एकत्र हुए हैं क्योंकि वह शीघ्र ही यहां पहुंचने वाले हैं.
#WATCH | Washington, DC: Indian flag being put up and ceremonial guards gather at the premises of the White House to welcome Prime Minister Narendra Modi as he is set to arrive here shortly pic.twitter.com/BBpCpUkh8Y
— ANI (@ANI) February 13, 2025
PM नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.
20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी.
वाशिंगटन, डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
वीडियो व्हाइट हाउस से है।
20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात… pic.twitter.com/rFUx1z5j4U
ट्रंप ने टैरिफ नीति पर हस्ताक्षर किए
व्यापार के मामले में मैंने तय किया है कि निष्पक्षता के उद्देश्य से, मैं पारस्परिक शुल्क लगाऊंगा - यानी, जो भी देश संयुक्त राज्य अमेरिका से शुल्क लेंगे, हम उनसे शुल्क लेंगे - न ज़्यादा, न कम। वे हमसे कर और शुल्क वसूलते हैं, यह बहुत आसान है कि हम उनसे बिल्कुल वैसे ही कर और शुल्क वसूलेंगे: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार
अमेरिकी सरकार के कार्यदक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख और टेस्ला के CEO एलन मस्क ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री और मस्क ने नवाचार, अंतरिक्ष अन्वेषण, AI और सतत विकास में भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की. उनकी चर्चा में उभरती प्रौद्योगिकियों, उद्यमिता और सुशासन में सहयोग को गहरा करने के अवसरों पर भी चर्चा हुई: PMO
वाशिंगटन, डीसी (यूएस) | भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा, "यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात थी. आशा है कि उनकी यात्रा शानदार रही और यह एक शानदार मुलाकात थी."
#WATCH | Washington, DC (US) | "It was a pleasure and honour to welcome Prime Minister Modi here. Hope he has a wonderful visit and it was a great meeting," says Indian-origin entrepreneur Vivek Ramaswamy after his bilateral meeting with PM Narendra Modi. pic.twitter.com/HIojQ6v6Ri
— ANI (@ANI) February 13, 2025
क्या भारत-अमेरिका रिश्तों में रिसेट का बटन दबेगा?
क्या भारत-अमेरिका रिश्तों में रिसेट का बटन दबेगा?
— NDTV India (@ndtvindia) February 13, 2025
पूरा वीडियो : https://t.co/ZM1Ihi5Ahr #America | #NDTVExplainer | @bahugunasushil pic.twitter.com/lAZzc8CiAe
परिवार के साथ पीएम मोदी से मिले एलन मस्क #ElonMusk | #PMModiInUSA | @AnjeetLive | @umashankarsingh | pic.twitter.com/VMOqb6gL7x
— NDTV India (@ndtvindia) February 13, 2025
पीएम मोदी ने विवेक रामास्वामी के साथ द्विपक्षीय बैठक की
पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं. वाशिंगटन में प्रधानमंत्री ने भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
#WATCH वाशिंगटन, डी.सी. (अमेरिका): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लेयर हाउस में भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
(सोर्स-डीडी/ANI) pic.twitter.com/KjmuHiR64U
पीएम मोदी ने अमेरिका के NSA माइक वॉल्ट्ज से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि अमेरिका के NSA माइक वॉल्ट्ज के साथ एक सार्थक बैठक हुई. वे हमेशा से भारत के अच्छे मित्र रहे हैं. रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और हमने इन मुद्दों पर शानदार चर्चा की. AI, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "NSA माइक वाल्ट्ज के साथ एक सार्थक बैठक हुई। वे हमेशा से भारत के अच्छे मित्र रहे हैं। रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और हमने इन मुद्दों पर शानदार चर्चा की। AI, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य… pic.twitter.com/1wg59BbohF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. देखें वीडियो
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक चल रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
(वीडियो: ANI/DD) pic.twitter.com/WERXAaYx8h
PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात से दोनों देशों के रिश्तों को दिशा और गति मिलेगी
भारत ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच ‘‘महत्वपूर्ण साझेदारी’’ को और दिशा तथा गति मिलेगी और अमेरिका के नए प्रशासन के साथ बातचीत का यह महत्वपूर्ण मौका प्रदान करेगी. पिछले साल नवंबर में अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी की यह पहली अमेरिकी यात्रा होगी. अमेरिका के नए 'अमेरिका फर्स्ट' बिजनेस एजेंडा और आव्रजन नीति को लेकर भारत इस मुलाकात में अपना पक्ष रख सकता है.
पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी पहुंचने पर शेयर की तस्वीरें
पीएम मोदी ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. दोनों देश अपने लोगों के लाभ और बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.पीएम मोदी एक अन्य पोस्ट में लिखा कि ठंड के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत।. भारतीय प्रवासियों ने ठंड के बावजूद वाशिंगटन डीसी में मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.
A warm reception in the winter chill!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
Despite the cold weather, the Indian diaspora in Washington DC has welcomed me with a very special welcome. My gratitude to them. pic.twitter.com/H1LXWafTC2
ब्लेयर हाउस में लगे मोदी-मोदी के नारे
पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरे हुए हैं. ‘ब्लेयर हाउस’ में पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया. कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद लोग ‘ब्लेयर हाउस’ में इकट्ठे हुए. वे अमेरिका और भारत का झंडा लिए हुए थे और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाते दिखाई दिए.
तुलसी गर्बाड से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और कहा कि गबार्ड भारत-अमेरिका संबंधों की समर्थक रही हैं. उन्होंने 43 साल की हिंदू-अमेरिकी गबार्ड को देश की शीर्ष खुफिया अधिकारी के रूप में नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी.बता दें कि राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में गबार्ड की नियुक्ति को एक दिन पहले ही औपचारिक मंजूरी मिली थी. ट्रंप प्रशासन के शीर्ष नेतृत्व के साथ पीएम मोदी की ये दूसरी मुलाकात थी. इससे पहले फ्रांस यात्रा में डिनर के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की थी, जो एआई समिट में शिरकत के लिए पहुंचे थे.
अमेरिका से 104 अप्रवासी भारतीयों की वापसी भी रही है चर्चा में
पीएम मोदी की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब ट्रंप प्रशासन ने 104 भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर एक सैन्य विमान से वापस भेजा, जिसकी भारत में आलोचना हुई, हालांकि इस पर विदेशमंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा था कि इस मुद्दे पर वह अमेरिका के संपर्क में हैं कि निर्वासित किए जाने वाले भारतीयों से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो.