विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

कुवैत में गिरफ्तार हुए भिखारी के बैंक खाते में 10 करोड़ रुपये

कुवैत में गिरफ्तार हुए भिखारी के बैंक खाते में 10 करोड़ रुपये
प्रतीकात्मक तस्वीर
भाषा: कुवैत पुलिस ने बैंक खाते में 10 करोड़ रुपये (पांच लाख कुवैती दीनार) से ज्यादा धन रखने वाले एक विदेशी व्यक्ति को कथित रूप से भीख मांगते गिरफ्तार किया।

'खालीज टाइम' ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि जवान क्षेत्र में गश्त दे रहे थे, तभी उन्होंने एक मस्जिद के पास एक व्यक्ति को भीख मांगते देखा जो लोगों से कह रहा था कि उसे नकदी की जरूरत है और उसके पास घर नहीं है।

सूत्रों ने कहा, 'उसे तुरंत गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह कानून तोड़ रहा था और उसे अल अहमदी पुलिस थाने ले जाया गया जहां जांच में पाया गया कि एक स्थानीय बैंक में उसके खाते में पांच लाख से अधिक कुवैती दीनार (10 करोड़ रुपये से अधिक) हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुवैत, कुवैत पुलिस, भिखारी, भिखारी बैंक, Kuwait, Kuwait Police, Beggar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com