विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2017

कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को पाकिस्तान आएंगी : पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान ने 20 दिसंबर को जाधव की पत्नी और उनकी मां के लिए वीजा जारी किया था. पाकिस्तान ने इस बात पर भी सहमति जताई थी कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग का एक राजनयिक उनके साथ होगा.

कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को पाकिस्तान आएंगी : पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय
कुलभूषण जाधव की फाइल तस्वीर
इस्लामाबाद: जासूसी के कथित आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को पाकिस्तान आएंगी. पाकिस्तान के विदेश विभाग ने यह जानकारी दी. विदेश विभाग ने बताया कि जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को व्यावसायिक उड़ान से यहां पहुंचेंगी और उसी दिन वापस लौट जाएंगी. भारतीय उप उच्चायुक्त उनके साथ आने वाले राजनयिक होंगे. विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा, 'भारत ने सूचित किया है कि कमांडर जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को व्यावसायिक उड़ान से यहां आएंगी और उसी दिन वापस लौट जाएंगी. इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त उनके साथ रहने वाले राजनयिक होंगे.'

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने कहा- कुलभूषण जाधव को तत्काल फांसी का कोई खतरा नहीं

पाकिस्तान ने 20 दिसंबर को जाधव की पत्नी और उनकी मां के लिए वीजा जारी किया था. पाकिस्तान ने इस बात पर भी सहमति जताई थी कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग का एक राजनयिक उनके साथ होगा.

पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा था कि जाधव को तत्काल फांसी का कोई खतरा नहीं है. पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा था कि पाकिस्तान ने जाधव की मां और पत्नी को उनसे मुलाकात की अनुमति पूरी तरह मानवीय आधार पर दी है.

VIDEO : जाधव की पत्नी और मां को पाक ने दिया वीजा
फैसल ने कहा था कि कुलभूषण जाधव की दया याचिकाएं अब भी लंबित हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com