विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2013

भारत-विरोधी कार्रवाइयों के लिए कश्मीर मुद्दे का इस्तेमाल : फ्रांस

भारत-विरोधी कार्रवाइयों के लिए कश्मीर मुद्दे का इस्तेमाल : फ्रांस
नई दिल्ली: फ्रांस ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दा कई बार नई दिल्ली के खिलाफ अस्थिरता लाने वाली कार्रवाई के लिहाज से बहाने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

फ्रांस के रक्षामंत्री जीन-व्येस ली ड्रायन ने एक समारोह में कहा, ‘‘कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ भारत का विवाद कई बार नई दिल्ली के खिलाफ अस्थिर करने वाली कार्रवाई के बहाने का काम करता है। फ्रांस भारत और पाकिस्तान के बीच संवाद को बढ़ावा देता है क्योंकि इन मुद्दों को सुलझाने का एकमात्र तरीका यही है।’’

उन्होंने पाकिस्तान में परमाणु हथियार होने के लिहाज से वहां आतंकवादियों के होने को चिंताजनक बताया।

ली ड्रायन ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान में कुछ घटनाक्रमों के संबंध में अपनी चिंता व्यक्त क्यों नहीं कर सकते। सभी जानते हैं कि पाकिस्तान में आतंकवादी मौजूद हैं और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क कुछ रिले का फायदा उठाते हैं।’’

फ्रांसीसी मंत्री ने कहा कि 26/11 के हमले के कथित साजिशकर्ता अब भी खुले घूम रहे हैं।

भविष्य में साइबर क्षेत्र में संघर्ष की ओर इशारा करते हुए ली ड्रायन ने कहा कि भारत और फ्रांस इस क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने के लिए एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, फ्रांस, पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दा, जीन-व्येस ली ड्रायन, Jean-vas Lee Drayan India, Pakistan, Kashmir Issue, France
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com