विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2011

करमापा की सफाई, कुछ गलत नहीं किया

धर्मशाला: मठ से करोड़ों नकद मिलने के बाद बुधवार को बौद्ध गुरु करमापा ने श्रद्धालुओं से मुलाकात की। करमापा ने तिब्बती भाषा में अपना संबोधन दिया। करमापा ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि दलाई लामा भी इन घटनाओं से दुखी हैं और उन्हें श्रद्धालुओं की मदद की जरूरत है। करमापा के समर्थन में आज उनके समथर्कों ने रैली निकाली। ये रैली हिमाचल प्रदेश के मैकलॉयडगंज से धमर्शाला तक निकाली गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करमापा, नकद, सफाई, Karmapa, Currency, Clarification