विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2014

हमने जासूसी का मुद्दा उठाया और कहा कि ऐसी जासूसी स्वीकार्य नहीं है : कैरी से मुलाकात पर सुषमा

हमने जासूसी का मुद्दा उठाया और कहा कि ऐसी जासूसी स्वीकार्य नहीं है : कैरी से मुलाकात पर सुषमा
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के सामने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जासूसी किए जाने का मुद्दा उठाया और इसे लेकर भारतीय जनमानस में गुस्से से अवगत कराया। कुछ अमेरिकी जासूसी एजेंसियों पर कथित रूप से भाजपा की जासूसी करने का आरोप है।

सुषमा ने यहां केरी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कहा, "अमेरिका का यह कारनामा हमें पूरी तरह से नामंजूर है क्योंकि हम दोनों ही मित्र राष्ट्र हैं।"

केरी ने हालांकि कहा कि वे इस मुद्दे पर मीडिया के साथ बातीचत नहीं कर सकते क्योंकि अमेरिका की नीति के अनुसार गुप्तचरी के मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा, "हम गुप्तचरी के मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं कर सकते। लेकिन हम आतंकवाद से मुकाबले को लेकर भारत के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान का मूल्यांकन करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारतीयों की भावना का हम पूरी तरह से आदर करते हैं और समझते हैं।"

हाल ही में मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि अमेरिकी एजेंसियां भाजपा की जासूसी कर रही हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, जॉन कैरी, सुषमा स्वराज, John Kerry, Sushma Swaraj, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com