विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है : अल्जीरिया ने भारत से कहा

जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है : अल्जीरिया ने भारत से कहा
हामिद अंसारी (फाइल फोटो)
विशेष विमान एयर इंडिया वन से: पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को लगातार समर्थन देने के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में बढ़ रहे तनाव के बीच अल्जीरिया ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और आतंकवाद चाहे किसी भी रूप में हो उसका सफाया किया जाना चाहिए.

अल्जीरिया ने यह बात उत्तर अफ्रीका के इस देश में दो दिवसीय दौरे पर आए भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से कही.

असांरी के साथ दौरे पर गए एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, द्विपक्षीय वार्ता में अल्जीरिया के प्रधानमंत्री अब्देलमालेक सेलाल ने उपराष्ट्रपति से कहा कि उनका देश जम्मू-कश्मीर पर भारत के रुख का पूरा समर्थन करता है. हालांकि दोनों ही पक्षों की ओर से पाकिस्तान का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया गया.

नई दिल्ली हमेशा से जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताता आया है और पाकिस्तान पर सीमापार आतंकवाद प्रायोजित करने का आरोप लगता रहा है. विमान में उपराष्ट्रपति ने बताया कि दो देशों के पांच दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने अल्जीरिया और हंगरी के शीर्ष नेतृत्व के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की.

अंसारी से पूछा गया कि दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता में क्या तीसरे देश द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को समर्थन देने का मुद्दा भी उठा था, तो इस पर उन्होंने कहा, वह तीसरा देश कौन है, यह हर कोई जानता है. यह साफ जाहिर है. किसी देश का नाम लेने की जरूरत नहीं है. उप राष्ट्रपति के मुताबिक, हंगरी और अल्जीरिया के नेतृत्व के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा हुई और उनका मानना था कि पूरी दुनिया के लिए यह एक बीमारी की तरह है और यह चाहे जिस भी रूप में हो, इसका सफाया किया जाना चाहिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अल्जीरिया, जम्मू-कश्मीर, हामिद अंसारी, Algeria Tells India, Jammu Kashmir, Hamid Ansari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com