विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2011

आईवरी कोस्ट के तानाशाह बाग्बो गिरफ्तार

आबिदजान: आईवरी कोस्ट के तानाशाह लारेंट बाग्बो और उनकी पत्नी सीमोन को गिरफ्तार कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मान्यता प्राप्त देश के राष्ट्रपति अलास्सने ओउतारा के ठिकाने पर ले जाया गया। ओउतारा की प्रवक्ता अन्ने ओउलोतोने बताया कि बाग्बो दंपती को गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद आबिदजान के गोल्फ होटल में लाया गया जहां ओउतारा का शिविर स्थित है। उन्होंने बताया, बाग्बो यहां अपनी पत्नी और बेटे माइकल के साथ हैं। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र से मिली खबर के मुताबिक के आईवरी कोस्ट में नियुक्त संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि योउसोउफोउ बाम्बा ने बताया कि बाग्बो जीवित हैं और अच्छे हैं और अब उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। प्रतिनिधि ने बताया, बाग्बो को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह जीवित और अच्छे हैं तथा उन्होंने जो अपराध किए हैं, उसके लिए उनपर मुकदमा चलाया जाएगा। दरअसल, ओउतारा समर्थक सेना ने बाग्बो को उनके बंकर से गिरफ्तार कर लिया। बाम्बा ने कहा, आईवरी कोस्ट के लोगों का दु:स्वप्न खत्म हो गया, अब जश्न मनाने का मौका है। उन्हें अभी सुरक्षित स्थान में रखा गया है, ताकि उनपर मुकदमा चलाया जा सके। इससे पहले, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने फ्रांसीसी झंडे वाले वाहन और फ्रांसीसी सैनिकों को बाग्बो समर्थक सुरक्षा बलों के साथ राष्ट्रपति आवास के पास संघर्ष करते देखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईवरी कोस्ट, तानाशाह, बाग्बो, पत्नी