विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2014

गाजा में इस्राइली हवाई हमलों में 200 से अधिक मरे : डॉक्टर

गाजा में इस्राइली हवाई हमलों में 200 से अधिक मरे : डॉक्टर
गाजा सिटी:

गाजा में ताजा इस्राइली हवाई हमले में कई लोग मारे गए। डॉक्टरों ने बताया कि इस्राइल के अभियान में फिलीस्तीनी क्षेत्र में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 202 हो गई है।

आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता अशरफ अल-कुदरा ने बताया कि दक्षिणी शहर रफह में एक घर को निशाना बनाया गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य हमले में एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मारा गया यह व्यक्ति इस्लामी जिहादी आतंकवादी था।

कुदरा ने बताया कि इस हमले के तुरंत बाद रफह में एक बार फिर हमला किया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। दक्षिणी शहर खान यूनिस में मोहम्मद अल अरजानी के घर पर हुए हमले में खान यूनिस और उसके बेटे अब्दुल्ला 19 की मौत हो गई।

बुधवार सुबह हमास के नेता महमूद अल-जहर सहित कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के घरों को भी निशाना बनाया गया, लेकिन इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस्राइली अभियान 'प्रोटेक्टिव एज' का आज नौवां दिन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com