तेहरान:
एक ईरानी अधिकारी ने इस्राइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उसने ईरान पर हमला किया तो इस स्थिति में वह अपने कम से कम 10 हजार सैनिक खो देगा।
ईरान की एक्सपीडिएंसी काउंसिल के सचिव मोहसेन रेजेई ने कहा, "यदि इस्राइल का हमला होता है तो ईरान की शक्ति से उसे झटका लगेगा और इस्राइली मृत सैनिकों की संख्या 10 हजार से कम नहीं होगी। इसलिए वे जल्द ही रोक दिए जाएंगे।"
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के पूर्व प्रमुख रेजेई ने कहा, "हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन हम किसी भी प्रकार के हमले की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। निश्चित रूप से इस्राइल की ईरान पर हमले की हिम्मत नहीं है और वह केवल अगले अमेरिकी राष्ट्रपति से रियायत हासिल करने के लिए ऐसा बोल रहा है।"
अमेरिका व इस्राइल ने ईरान के परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हमले की सम्भावना से इनकार नहीं किया है। अमेरिका व उसके पश्चिमी सहयोगियों का मानना है कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है। दूसरी ओर ईरान ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण मकसदों के लिए है।
ईरान की एक्सपीडिएंसी काउंसिल के सचिव मोहसेन रेजेई ने कहा, "यदि इस्राइल का हमला होता है तो ईरान की शक्ति से उसे झटका लगेगा और इस्राइली मृत सैनिकों की संख्या 10 हजार से कम नहीं होगी। इसलिए वे जल्द ही रोक दिए जाएंगे।"
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के पूर्व प्रमुख रेजेई ने कहा, "हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन हम किसी भी प्रकार के हमले की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। निश्चित रूप से इस्राइल की ईरान पर हमले की हिम्मत नहीं है और वह केवल अगले अमेरिकी राष्ट्रपति से रियायत हासिल करने के लिए ऐसा बोल रहा है।"
अमेरिका व इस्राइल ने ईरान के परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हमले की सम्भावना से इनकार नहीं किया है। अमेरिका व उसके पश्चिमी सहयोगियों का मानना है कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है। दूसरी ओर ईरान ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण मकसदों के लिए है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं