विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2014

संघर्षविराम योजना नाकाम, इस्राइल ने गाजा पर हवाई हमले फिर शुरू किए

संघर्षविराम योजना नाकाम, इस्राइल ने गाजा पर हवाई हमले फिर शुरू किए
फाइल फोटो
यरूशलम/गाजा:

पश्चिम एशिया में मौजूदा संघर्ष को रोकने के मकसद से मिस्र द्वारा प्रस्तावित संघर्ष विराम की योजना नाकाम रहने के बाद इस्राइल ने आज गाजा पट्टी पर हवाई हमले फिर शुरू किए। गजा पर नौ दिन से जारी हमलों में अब तक 192 फलस्तीनी मारे गए है और हमास ने भी इस्राइल पर रॉकेट हमले जारी रखे हैं।

इस्राइली सेना एक ट्विटर पर एक बयान में कहा, 'हमास ने (आज सुबह) गाजा में हमारे द्वारा हमले रोके जाने के बाद से 47 रॉकेट दागे हैं। नतीजन, हमने हमास के खिलाफ अपना अभियान फिर शुरू किया है।'

एक इस्राइली अधिकारी ने कहा, 'हमास और इस्लामिक जेहाद द्वारा संघर्षविराम का मिस्र का प्रस्ताव खारिज करने और इस्राइल पर दर्जनों राकेट दागने के बाद, प्रधानमंत्री तथा रक्षामंत्री ने आईडीएफ को गाजा में आतंकी निशानों के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई के आदेश दिए।' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने इस्राइली सैन्य बलों को गाजा में आतंकी निशानों के खिलाफ शक्तिशाली तरीके से कार्रवाई का आदेश दिया।' इस ताजा हमले में फिलहाल किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है।

इससे पहले मिस्र ने संघर्षविराम की योजना का प्रस्ताव दिया, जिसका मकसद गाजा पर नौ दिन से जारी इस्राइली हमले को रोकना था। इस्राइल के प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी थी कि अगर हमास के उग्रवादियों ने मिस्र द्वारा प्रस्तावित योजना स्वीकार करने से इनकार किया तो उसके खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्राइल, फिलिस्तीन, हमास, इस्राइली हमला, संघर्ष विराम, Israel, Palestine, Hamas, Israel Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com