विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 13, 2023

Hamas Secret Tunnels: 'मौत का कुआं' हैं हमास की खुफिया सुरंगें, इजरायल के लिए आसान नहीं है जमीनी हमला

इन सुरंगों का इस्तेमाल हमास अपने लड़ाकों, हथियारों और यहां तक कि अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के लिए करता है. ये सुरंगें कहां से निकलती हैं और कहां खत्म होती हैं, उनका पता लगाना बेहद मुश्किल है. कई बार हमास आतंकी किसी घर से सुरंग खोदतें हैं, जो सीमा पार किसी दूसरे घर में खुलती है. ऐसे में ऊपर से भी उनकी निगरानी नहीं की जा सकती है.

गाजा:

इजरायल गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी संगठन हमास के खिलाफ चौतरफा जमीनी हमले (Israel Palestine Conflict)की तैयारी कर रहा है. जमीनी हमले के लिए इजरायल के सामने हमास (Hamas Group) से भी ज्यादा खतरनाक उसकी बनाई खुफिया सुरंगें हैं. कई विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जमीनी हमले में इजरायल अपनी मारक क्षमता खो देगा, क्योंकि उसे अपने इलाके में दुश्मन से लड़ना होगा. गाजा (Gaza Strip) जैसे घनी आबादी में सीक्रेट टनल का नेटवर्क इजरायल के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. हमास की ये सुरंगे बेहद खतरनाक हैं, ऐसे में इजरायल के लिए गाजा में जमीनी हमला करना आसान नहीं है.

इजरायली सेना का मकसद गाजा में घर-घर की तलाशी लेना और वहां छिपे हमास के लड़ाकों को खत्म करना है. इसके लिए इजरायली वायु सेना ने पहले ही एयर स्ट्राइक कर गाजा की कमर तोड़ दी है. वहीं, खाना-पानी, बिजली, फ्यूल और गैस की सप्लाई रोककर इजरायल ने गाजा को तरसा और तड़पा रहा है. हालांकि, इसके बाद भी इजरायली सेना के लिए गाजा में घुसकर जमीनी मिशन को अंजाम देना आसान नहीं बताया जा रहा है. दरअसल, गाजा पट्टी के सुरंगों की तुलना वियतनाम के सुरंगों से की जा रही है, जिस पर अमेरिका ने जबरदस्त आक्रमण किया था. हालांकि, 20 साल के युद्ध के बाद भी अमेरिका वियतनाम को नहीं जीत पाई है. क्योंकि अमेरिकी सेना इन सुरंगों को पार नहीं कर पाए थे. हमास ने गाजा में ऐसे ही सुरंगों का जाल बिछाया है.

इजरायल के खिलाफ नया मोर्चा खोलना गाजा में इजरायल की कार्रवाई पर निर्भर करेगा : ईरान

हमास की सुरंगें: 'गाजा मेट्रो'
2021 में इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया था कि हमास के 100 किमी से ज्यादा दूरी के सुरंग नेटवर्क को नष्ट कर दिया गया था. हमास नेता याह्या सिनवार ने तब दावा किया था कि गाजा में सुरंग नेटवर्क 500 किमी लंबा है और केवल 5 प्रतिशत ही डैमेज हुआ है. इसे आप दिल्ली के उदाहरण से समझ सकते हैं. पूरी दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क लगभग 392 किमी लंबा है. दिल्ली का आकार गाजा से चार गुना बड़ा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाजा में हमास ने सुरंगों का कितना विस्तार किया है.

रिहायशी इमारतों को निशाना बनाने पर वैश्विक आलोचना का जवाब देते हुए इजरायल ने बार-बार तर्क दिया है कि हमास के सदस्य रिहायशी इमारतों के नीचे बने सुरंगों में छिपे हुए हैं. 2007 में गाजा पट्टी पर कब्जा करने के बाद से हमास ने शहर के भीतर और गाजा-इजरायल सीमा के पार सुरंग नेटवर्क का विस्तार करने का काम किया है.

इन सुरंगों का इस्तेमाल हमास अपने लड़ाकों, हथियारों और यहां तक कि अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के लिए करता है. ये सुरंगें कहां से निकलती हैं और कहां खत्म होती हैं, उनका पता लगाना बेहद मुश्किल है. कई बार हमास आतंकी किसी घर से सुरंग खोदतें हैं, जो सीमा पार किसी दूसरे घर में खुलती है. ऐसे में ऊपर से भी उनकी निगरानी नहीं की जा सकती है.

इसी वजह से इजरायली सेना इन सुरंगों को 'गाजा मेट्रो' भी कहती है. इन सुरंगों के अंदर रोशनी का इंतजाम होता है. हथियारों और गोला-बारूद को छिपाने के लिए पर्याप्त जगह भी रहते हैं. बीते दिनों ऐसी सुरंगों का वीडियो सामने आया था. सुरंगों की दीवारें सीमेंट से बनी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

7 अक्टूबर के हमलों में सुरंगों की भूमिका
7 अक्टूबर को हमास के चौंकाने वाले हमले में रॉकेट हमलों के साथ-साथ इन सुरंगों से भी हमले किए गए थे. यहां दुश्मन की गतिविधियों का पता लगाने के लिए सेंसर लगाए गए हैं. ऐसा माना जाता है कि सुरंगों ने हमास के गुर्गों को बिना पता चले इसरायल में घुसने में अहम भूमिका निभाई.

इनमें से कुछ सुरंगें गाजा की सीमा से सीधे इजरायली समुदायों तक जाती हैं. इससे हमास के लड़ाकों को घुसपैठ करने, अपहरण करने और इजरायली नागरिकों पर हमला करने में मदद मिलती है. 

30 फुट ऊंची है इजरायल के फेंसिंग
अब यहां एक बड़ा सवाल है. गाजा के साथ इजरायल की बाड़ 30 फुट ऊंची है, जिसमें अंडरग्राउंड कंक्रीट बैरियर हैं. पिर हमास के गुर्गे बिना पहचाने इजराइल में कैसे घुस गए? दरअसलस गाजा शहर के भीतर सीमा पार की सुरंगें अंडर डेवलप हैं.  रीचमैन यूनिवर्सिटी की फैकल्टी मेंबर डॉ. डेफने रिचमोंड-बराक ने बीबीसी को बताया, "सीमा पार की सुरंगें अंडर डेवलप होती हैं. जिसका मतलब है कि उनमें बमुश्किल कोई किलेबंदी होती होगी. उन्हें एक ही मकसद के लिए खोदा जाता है. ये मकसद है इजरायली क्षेत्र पर हमला करना."

Latest and Breaking News on NDTV

डेफने रिचमोंड-बराक कहती हैं, "अंदर की सुरंगें लंबी और ज्यादा व्यवस्थित हैं. हमास के सदस्य वहां छिपे हुए हैं. उनके पास कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर हैं, वे उनका इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन लाइनों के लिए करते हैं."

इनमें से ज्यादातर सुरंगें 1 मीटर चौड़ी और शायद 2.5 मीटर ऊंची हैं. इससे किसी व्यक्ति काफी मुश्किल से पार जा सकता है. कई मामलों में, ये सुरंगें गहराई तक उतरती हैं और सतह से 30 मीटर नीचे तक पहुंचती हैं. वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने 2007 के बाद से 1.25 बिलियन डॉलर की लागत से 1,300 से अधिक सुरंगों का निर्माण किया है. यह पैसा उसे गाजा में सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अलग-अलग देशों से दान के तौर पर मिला हुआ है.

ये भी पढ़ें:-

Explainer: इजरायल ने 24 घंटे के अंदर गाजा छोड़ने का दिया आदेश, कहां जाएंगे 11 लाख लोग?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हर एथलीट देश का गौरव... : पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को दी शुभकामनाएं
Hamas Secret Tunnels: 'मौत का कुआं' हैं  हमास की खुफिया सुरंगें, इजरायल के लिए आसान नहीं है जमीनी हमला
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Next Article
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;