संयुक्त राष्ट्र के आग्रह पर इस्राइल ने गाजा में मानवीय संघर्ष विराम को अगले 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि हमास ने कहा कि गाजा पट्टी से इस्राइली टैंकों की वापसी के बिना वह इस कदम पर अमल नहीं करेगा।
शनिवार देर रात इस्राइली कैबिनेट की आपात बैठक के बाद यह नया रुख सामने आया है। उन्होंने रविवार रात तक के लिए संघर्ष विराम को बढ़ा दिया है। कैबिनेट ने यह चेतावनी भी दी कि यदि फिलस्तीनी उग्रवादियों ने किसी भी तरह का उल्लंघन किया, तो सेना उन पर जरूर कार्रवाई करेगी।
अधिकारियों ने बताया कि सैन्य अभियानों के जारी रखने पर चर्चा के लिए कैबिनेट की आज फिर से बैठक होगी। हालांकि हमास ने एक बयान में कहा, गाजा पट्टी से इस्राइली टैंकों की वापसी, निवासियों को उनके घरों तक वापसी योग्य बनाने और शवों को ले जाने वाली एंबुलेंसों के गाजा में मुक्त गमन की व्यवस्था के बिना किसी भी मानवीय संघर्ष विराम को वैध नहीं माना जाएगा।
इस्राइल और हमास के बीच शनिवार को 12 घंटे के मानवीय संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी, जिसे बाद में इस यहूदी राष्ट्र ने स्थानीय समयानुसार चार घंटे और बढ़ाकर मध्यरात्रि तक के लिए कर दिया। इस्राइल ने कहा कि वह संघर्ष विराम के दौरान हमास द्वारा प्रयुक्त सुरंगों के खिलाफ अभियान जारी रखेगा।
हालांकि आरंभिक 12 घंटे के संघर्ष विराम के खत्म होने के बाद हमास ने गाजा पट्टी से इस्राइल पर कई रॉकेट दागे और संघर्ष विराम को जारी रखने के आरंभिक प्रयासों को खारिज कर दिया। यूनीसेफ ने बताया कि संघर्ष के दौरान 192 बच्चों की मौत हो चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं