
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा पट्टी में तत्काल प्रभाव से युद्धविराम लागू करने का आह्वान किया है और उधर, गाजा में जारी संघर्ष में मृतक संख्या बढ़कर 501 हो जाने के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कतर में फिलस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात भी की। मून पश्चिम एशिया की यात्रा पर हैं ।
पंद्रह देशों की इस शक्तिशाली परिषद ने देर रात एक आपात बैठक की और गाजा के भीतर और उसके इर्द गिर्द बढ़ रही हिंसा की घटनाओं के मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई।
आज सुबह गाजा पट्टी के दक्षिण में एक घर से 16 लोगों के शव मिलने के बाद इस संघर्ष में अब तक मारे जा चुके फिलस्तीनियों की संख्या 501 तक पहुंच गई है। इस्राइल की ओर से इस घर पर किए गए एक हवाई हमले में ये मौतें हुई हैं।
इस्राइल ने कहा है कि पिछले हफ्ते से शुरू हुई इस जमीनी कार्रवाई में अब तक उसके 18 सैनिकों की मौत हो चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं