काहिरा:
इस्राइल और फिलस्तीनी समूह हमास एक हफ्ते से गाजा पट्टी में जारी हिंसा को खत्म करने के लिए मिस्र की मध्यस्थता में आज युद्धविराम पर सहमत हो गए। इस हिंसा में अब तक कम से कम 150 लोग मारे जा चुके हैं।
अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए मिस्र के विदेशमंत्री मोहम्मद कमाल अम्र ने इस युद्धविराम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी में और उसके आसपास युद्धविराम शाम सात बजे (जीएमटी) (भारतीय समयानुसार दिन में 12.30 बजे) से प्रभाव में आएगा।
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि इस्राइल ने समझौते को मंजूर कर लिया है।
समाचार चैनल अलजजीरा की खबर के अनुसार युद्धविराम की शर्तों के तहत इस्राइल सतह, वायु और समुद्र से गाजा पट्टी पर हमले को पूरी तरह रोक देगा। इनमें सीमा पार से घुसपैठ और लक्षित हत्याएं रोकना शामिल है। वहीं फिलस्तीनी गुट, गाजा की ओर से इस्राइल पर सभी हमले रोक देंगे। इनमें रॉकेट हमले और सीमा पर हमले रोकना शामिल है।
अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए मिस्र के विदेशमंत्री मोहम्मद कमाल अम्र ने इस युद्धविराम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी में और उसके आसपास युद्धविराम शाम सात बजे (जीएमटी) (भारतीय समयानुसार दिन में 12.30 बजे) से प्रभाव में आएगा।
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि इस्राइल ने समझौते को मंजूर कर लिया है।
समाचार चैनल अलजजीरा की खबर के अनुसार युद्धविराम की शर्तों के तहत इस्राइल सतह, वायु और समुद्र से गाजा पट्टी पर हमले को पूरी तरह रोक देगा। इनमें सीमा पार से घुसपैठ और लक्षित हत्याएं रोकना शामिल है। वहीं फिलस्तीनी गुट, गाजा की ओर से इस्राइल पर सभी हमले रोक देंगे। इनमें रॉकेट हमले और सीमा पर हमले रोकना शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं