विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2016

ISIS के नए वीडियो में 'पेरिस हमलावरों' को दिखाया गया, ब्रिटेन को धमकी

ISIS के नए वीडियो में 'पेरिस हमलावरों' को दिखाया गया, ब्रिटेन को धमकी
इस वीडियो में अबू कितल को भी दिखाया गया है, जो पेरिस के थियेटर में गोलीबारी करने वालों में था
लंदन: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सिर कलम करने का एक नया वीडियो जारी किया है और ब्रिटेन पर हमले की धमकी दी है।

इस 17 मिनट के वीडियो 'पेरिस ध्वस्त हो गया' में पिछले महीने नवंबर में हुए पेरिस हमले के हत्यारों के आखिरी शब्द हैं और बिग बेन, टावर ब्रिज तथा ट्रेफलगर स्कवायर के फुटेज के अलावा ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन एवं हाउस ऑफ कॉमंस के स्पीकर जॉन बरकाउ को दिखाया गया है।

ब्रिटेन से जुड़ी तस्वीरें वीडियो के आखिर में हैं। उसने कहा है, 'आपने मेरे घर तबाह कर दिए और हमारे पिताओं, हमारे भाइयों, हमारी बहनों, हमारी माताओं और हमारे बच्चों को मार डाल डाला।'

इस वीडियो में अबू कितल अल फरनासी को भी दिखाया गया है जो उन बंदूकधारियों में माना जाता है, जिसने फ्रांसीसी राजधानी के थियेटर में गोलीबारी की थी। वीडियो में कैमरन कॉमंस को संबोधित कर रहे हैं। संदेश में कहा गया है कि जो भी कुफ्र करेगा वह हमारी तलवार का निशाना बनेगा।

वीडियो को दिखाने का यह मकसद प्रतीत होता है कि पेरिस हमलावर आईएसआईएस के कब्जे वाले क्षेत्र में प्रशिक्षण पाए थे। वीडियो के आखिर में 16 नवंबर 2015 की तारीख का एक संदेश है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, ब्रिटेन, आतंकी हमला, Islamic State, ISIS, Britain, Terror Attack