
प्रतीकात्मक फोटो
- आईएमएफ ने 6.15 अरब डॉलर का पैकेज मंजूर किया था
- इस मदद की यह आखिरी किस्त है
- कोष से पाकिस्तान के आर्थिक स्थायित्व को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन:
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आज नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को 10.21 करोड़ डॉलर जारी किए हैं. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार और उसके पुनर्गठन के लिए आईएमएफ की तरफ से दी जा रही वित्तीय सहायता की यह आखिरी किस्त है. आईएमएफ ने सितंबर, 2013 में पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने के लिए 6.15 अरब डॉलर का पैकेज मंजूर किया था.
आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की कार्यवाहक चेयर और उप-प्रबंध निदेशक मितसुहिरो फुरसावा ने कहा, इस पैकेज के पूरा होने के बाद भी पाकिस्तान के लिए उल्लेखनीय चुनौतियां बनीं रहेंगी. ऐसे में प्रशासन की वृहद आर्थिक स्थायित्व को बनाए रखने और आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने वाले समर्थित सुधारों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता सराहनीय है.
फुरसावा ने कहा कि पाकिस्तान को दिए जाने वाले इस कोष से देश की वृहद आर्थिक स्थायित्व को बेहतर बनाने और उसकी संवेदनशीलता को कम करने में मदद मिलेगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की कार्यवाहक चेयर और उप-प्रबंध निदेशक मितसुहिरो फुरसावा ने कहा, इस पैकेज के पूरा होने के बाद भी पाकिस्तान के लिए उल्लेखनीय चुनौतियां बनीं रहेंगी. ऐसे में प्रशासन की वृहद आर्थिक स्थायित्व को बनाए रखने और आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने वाले समर्थित सुधारों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता सराहनीय है.
फुरसावा ने कहा कि पाकिस्तान को दिए जाने वाले इस कोष से देश की वृहद आर्थिक स्थायित्व को बेहतर बनाने और उसकी संवेदनशीलता को कम करने में मदद मिलेगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं