विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2019

15 साल की उम्र में रिश्ता पक्का और 18वें बर्थडे से पहले शादी, इस देश में लड़कियों की...

यूनिसेफ (UNICEF) के अनुसार, इंडोनेशिया में लगभग 14 फीसदी लड़कियों की शादी उनके 18वें जन्मदिन से पहले ही कर दी जाती है. वहीं, 15 साल की होने से पहले एक फीसदी लड़कियों को शादी के बंधन में बांध दिया जाता है.

15 साल की उम्र में रिश्ता पक्का और 18वें बर्थडे से पहले शादी, इस देश में लड़कियों की...
इस देश ने शादी के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 19 साल की...
जकार्ता:

इंडोनेशियाई (Indonesia) संसद ने देश में बाल विवाह (Child Marriage) पर रोक लगाने के लिए महिलाओं की शादी करने की न्यूनतम उम्र सीमा बढ़ाकर 19 वर्ष कर दी है. इंडोनेशिया की प्रतिनिधि सभा की वेबसाइट पर जारी हुए एक बयान के अनुसार, देश के मौजूदा विवाह कानून में संशोधन पर सभी एकमत नहीं थे.

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि इंडोनेशिया के मौजूदा कानूनों के तहत लड़कियों को 16 जबकि लड़कों को 19 साल की उम्र में शादी करने की अनुमति है. इसके अलावा माता-पिता धार्मिक अदालतों या स्थानीय अधिकारियों से इससे भी छोटी उम्र की लड़कियों की शादी के लिए अनुमति प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे मामलों में कोई न्यूनतम उम्र सीमा भी निर्धारित नहीं है.

यूनिसेफ (UNICEF) के अनुसार, इंडोनेशिया में लगभग 14 फीसदी लड़कियों की शादी उनके 18वें जन्मदिन से पहले ही कर दी जाती है. वहीं, 15 साल की होने से पहले एक फीसदी लड़कियों को शादी के बंधन में बांध दिया जाता है.

दुनियाभर में बाल विवाह को समाप्त करने के मिशन में जुटे गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) गर्ल्स नॉट ब्राइड्स का कहना है कि इंडोनेशिया दस लाख से अधिक बाल विवाह के साथ दुनिया का आठवां ऐसा देश है, जहां सबसे अधिक बाल विवाह होते हैं.

दुनिया से खबरें और भी हैं...

Israel Election Results: पीएम नेतन्याहू की पार्टी को नहीं मिला बहुमत, प्रतिद्वंद्वी पार्टी से मिलकर की सरकार बनाने की मांग

अमेरिकी सांसद ने डोनाल्ड ट्रंप से की मांग, बोले - किसान का बुरा हाल, भारत से करें सेब की बात

अफगानिस्तान में सरकारी अस्पताल के पास बम विस्फोट, 7 की मौत और 85 घायल

स्कूल से निकाला तो गुस्साई लड़की ले आई AK-47 गन, पूरे स्कूल में मौजूद 400 लोगों को गोलियों से भूनने की दी धमकी...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com