विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

अमेरिका : आपातकालीन सेवा प्रणाली 911 पर साइबर हमले के मामले में भारतीय किशोर गिरफ्तार

अमेरिका : आपातकालीन सेवा प्रणाली 911 पर साइबर हमले के मामले में भारतीय किशोर गिरफ्तार
911 प्रणाली पर साइबर हमले के आरोप में 18-वर्षीय मीतकुमार देसाई को गिरफ्तार कर लिया गया
सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका में भारतीय मूल के एक किशोर को साइबर हमले के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. किशोर ने कथित तौर पर 911 प्रणाली पर साइबर हमला किया, जिससे एरिजोना के आपातकालीन नंबर पर सैकड़ों फर्जी फोन कॉल आए.

एरिजोना के सरप्राइज पुलिस डिपार्टमेंट ने शेरिफ कार्यालय को 911 नंबर पर 100 से अधिक कॉल की जानकारी दी. इसके बाद मीतकुमार हितेशभाई देसाई को हिरासत में ले लिया गया. शेरिफ कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मेरिकोपा काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने 911 प्रणाली पर साइबर हमले के आरोप में 18-वर्षीय देसाई को गिरफ्तार कर लिया.

कंप्यूटर से कथित तौर पर छेड़छाड़ को लेकर देसाई पर मामला दर्ज किया गया. एरिजोना रिपब्लिक की रिपोर्ट के अनुसार महत्वपूर्ण अवसंरचना में हस्तक्षेप से फीनिक्स इलाके और संभावित तौर पर अन्य राज्यों में 911 प्रणाली प्रभावित हो सकती थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com