विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2018

भारतीय शांति सैनिकों ने रिकॉर्ड समय में दक्षिण सूडान में बना डाला पुल

पिछले साल जून में भारी बारिश के चलते 300 मीटर सड़क बह जाने के चलते दक्षिण सूडान के अकोला गांव का शेष हिस्से से सड़क संपर्क टूट गया था.

भारतीय शांति सैनिकों ने रिकॉर्ड समय में दक्षिण सूडान में बना डाला पुल
संयुक्त राष्ट्र: भारतीय शांति सैनिकों ने दक्षिण सूडान में रिकॉर्ड समय में एक पुल का पुनर्निर्माण किया है जिससे वहां के एक गांव के लोग दूसरी ओर कस्बे तक पहुंच पाएंगे. पिछले साल जून में भारी बारिश के चलते 300 मीटर सड़क बह जाने के चलते दक्षिण सूडान के अकोला गांव का शेष हिस्से से सड़क संपर्क टूट गया था.

संयुक्त राष्ट्र के एक बयान के मुताबिक दक्षिण सूडान स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) ने सरकार के सहयोग से इसका रिकॉर्ड 10 दिनों में पुनर्निर्माण किया. भारतीय इंजीनियरिंग कंपनी के प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल एन पुरी के हवाले से बताया गया है कि यह कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़कों की मरम्मत के लिए जरूरी था. गौरतलब है कि यूएनएमआईएसएस में भारत की करीब 2,000 कर्मियों वाली दो बटालियन मौजूद है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com