विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

बॉर्डर पर मिठाई बांटकर दोनों देशों की फौज ने मनाया पाकिस्तान की आज़ादी का जश्न

बॉर्डर पर मिठाई बांटकर दोनों देशों की फौज ने मनाया पाकिस्तान की आज़ादी का जश्न
वाघा बॉर्डर पर मनाया गया पाकिस्तान की आजादी का जश्न.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान अंग्रेजों की गुलामी से आजादी का जश्न मना रहे हैं. भारत के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को पाकिस्तान में आजादी के दिन के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर हर साल की तरह इस साल भी हुसेनिवाला और वाघा बॉर्डर पर पाक रेंजरों की ओर से भारतीय रेंजरों को और अधिकारियो को मिठाई और फलो के टोकरे भेंट कर अपनी ख़ुशी में शामिल किया.

दोनों देशों की सीमाओं पर तनाव के बावजूद भारत-पाकिस्तान के जवानों आपसी भाईचारा निभाते हुए एक साथ आजादी का जश्न मनाया.

हुसेनिवाला बॉर्डर पर बीएसएफ की 105 बटालियन के कमांडेंट जेके बिरदी ने बताया कि आज पाक आज़ादी मौके पर सीमापार तैनात पाकिस्तानी जवानों भारतीय जवानों को अपनी ख़ुशी में शामिल करते हुई मिठाई दी. इसी तरह कल 15 अगस्त के मौके पर भारत की ओर से भी पाक रेंजरों को मिठाई दी जाएगी. इस का मकसद दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करना और आपसी भाईचारे को बढ़ाना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, आजादी का जश्न, जश्न ए आजादी, वाघा बॉर्डर, हुसेनिवाला बॉर्डर, Pakistan, Independece Day, Wagah Border
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com