विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

ब्रिटेन जा रहे विमान में भारतीय शख्स पर लड़की के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप

ब्रिटेन जा रहे विमान में भारतीय शख्स पर लड़की के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप
प्रतीकात्मक चित्र
लंदन: कतर में रहने वाले एक भारतीय ने ब्रिटेन की एक उड़ान के दौरान एक लड़की का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया. उस दौरान उसकी पत्नी उसके साथ बैठी थी. दोनों छुट्टी मनाने के लिए ब्रिटेन जा रहे थे. ब्रिटिश मीडिया ने सोमवार को यह खबर दी. 18 साल की पीड़िता ने दावा किया कि जब वह अपनी सीट पर सो रही थी, तब 46-वर्षीय सुमन दास ने उसे बुरी नीयत से छुआ.

उसने कहा कि वह उठ गई और रोते हुए विमान के पीछे की तरफ भागी. उसने विमान कर्मचारियों में से एक को इस बारे में सूचित किया. 'मैनचेस्टर इवनिंग' अखबार की खबर के अनुसार घटना के समय विमान 30,000 फुट की ऊंचाई पर था और सुमन दास की पत्नी अपने पति की इस हरकत से अनजान थी.

खबर के अनुसार दास ने पहले कहा कि उसने अनजाने में ऐसा किया और माफी मांगी, लेकिन बाद में उसने कहा कि उसने ऐसा किया ही नहीं, क्योंकि वह तब सो रहा था. मैनचेस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत ने सुनवाई के बाद दास को यौन उत्पीड़न का दोषी करार दिया. घटना इस साल जुलाई में दोहा से मैनचेस्टर जा रही कतर एयरवेज की उड़ान में हुई थी.

पीड़ित ने सुनवाई के दौरान कहा, 'वह जानता था कि वह क्या कर रहा है और वह सो नहीं रहा था. वह मेरी तरफ देख रहा था. वह मेरी तरफ इसलिए देख रहा था कि कहीं मैं जाग तो नहीं रही. उसने जैसे ही मुझे जागते हुए देखा एकदम पीछे हट गया.' दास को सशर्त जमानत दी गई और 27 अक्टूबर को उसे सजा सुनाई जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यौन उत्पीड़न, प्लेन में यौन उत्पीड़न, ब्रिटेन, कतर, Sexual Assault, Sexual Harrasment, Britain, Qatar