विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

पड़ोसी देशों की सेनाओं से संवाद कायम करने के लिए भारत अग्रिम चौकियां स्थापित करें : थिंक टैंक

थिंक टैंक ने कहा कि चीन और भारत के बीच ठोस आर्थिक संबंध हैं और उनके समान हित हैं, खासकर इसलिए कि दोनों ही ब्रिक्स और जी20 देशों के समूह के सदस्य हैं.

पड़ोसी देशों की सेनाओं से संवाद कायम करने के लिए भारत अग्रिम चौकियां स्थापित करें : थिंक टैंक
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
वॉशिंगटन: पड़ोसी देशों की सेनाओं के साथ संवाद कायम करने के लिए भारत को अग्रिम चौकियां स्थापित करनी चाहिए , विशेष बलों का गठन करना चाहिए और सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए हिंद महासागर में अमेरिका के साथ संयुक्त समुद्री गश्त बढ़ानी चाहिए. चीन के साथ डोकलाम विवाद सामने आने के बाद अमेरिका के एक थिंक टैंक ने यह सुझाव दिए. वॉशिंगटन स्थित ‘अटलांटिक काउंसिल’ के साउथ एशिया सेंटर ने अपनी रिपोर्ट ‘द साइनो-इंडिया क्लैश ऐंड द न्यू जियोपोलिटिक्स ऑफ इंडो-पेसीफिक’ में कहा है कि भारत को साल में कम से कम एक बार भारत-अमेरिका-चीन वार्ता का प्रस्ताव देना चाहिए. यह वार्ता जी20 या पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की बैठकों से इतर भी हो सकती है.

थिंक टैंक ने कहा कि चीन और भारत के बीच ठोस आर्थिक संबंध हैं और उनके समान हित हैं, खासकर इसलिए कि दोनों ही ब्रिक्स और जी20 देशों के समूह के सदस्य हैं. इसके बावजूद कानूनी क्षेत्रीय मुद्दे चीन की नियत को लेकर भारत के संदेह को बढ़ाते रहेंगे.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की कायराना हरकत का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, तीन चौकियां कीं तबाह

भरत गोपालस्वामी और रॉबर्ट एक मैनिग द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में कई सुझाव दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि बराबरी करने और काबू करने में अंतर है.

VIDEO : सेना ने पाकिस्तानी चौकियों पर कार्रवाई का वीडियो किया जारी​


डोकलाम में भारत और चीन के बीच 16 जून से अगले 73 दिन तक गतिरोध बना रहा था . इसकी वजह भारतीय सैनिकों द्वारा चीन की सेना को इलाके में सड़क निर्माण से रोकना था. इसमें सुझाव दिया गया कि भारत और अमेरिका को हिंद महासागर में संयुक्त समुद्री गश्त बढ़ानी चाहिए. इसके अलावा देश में पोत निर्माण क्षमता को विकसित करने के लिए अमेरिका को जापान और अमेरिका से सहायता भी लेनी चाहिए.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com