विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

वैश्विक आर्थिक वृद्धि, स्थिरता का एक स्तंभ बन सकता है भारत : पीएम मोदी

वैश्विक आर्थिक वृद्धि, स्थिरता का एक स्तंभ बन सकता है भारत : पीएम मोदी
अंतालिया (तुर्की): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वैश्विक आर्थिक स्थिरता के एक स्तंभ के रूप में प्रस्तुत करते हुए जी-20 देशों के मंच पर कहा कि आर्थिक सुधार के साहसिक कदमों से देश को 7.5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि हासिल करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि देश आने वाले वर्षों में और अधिक तेजी से आर्थिक वृद्धि करेगा।

उन्होंने विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आर्थिक और सरकारी कामकाज के क्षेत्र में साहसिक सुधार से हमने 7.5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि हासिल की है और निकट भविष्य में और उच्च वृद्धि दर हासिल होने की संभावना बनी है।'

तुर्की के इस पर्यटन स्थल में रविवार को शुरू हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में 'विकास और जलवाय परिवर्तन विषय पर दोपहर भोज की चर्चा' में हस्तक्षेप करते हुए मोदी ने कहा, हमारा जो आकार और आर्थिक पैमाना है, उसे देखते हुए भारत वैश्विक वृद्धि और स्थिरता का एक स्तंभ बन सकता है।

उन्होंने कहा कि भारत ने वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम चलाया है और देश में लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का 'समयबद्ध लक्ष्य' रखे गए हैं। देश आर्थिक वृद्धि तेज करने के प्रयासों के साथ साथ युवकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु कौशल विकास पर निवेश कर रहा है। बुनियादी ढांचे के विस्तार और गुणवत्ता सुधार को गति दी जा रही है। अर्थव्यवस्था को अधिक उत्पादक और जुझारू बनाने के लिए निवेश किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के विकास के लक्ष्य 'स्वस्थ्य विकास के लक्ष्यों' के अनुरूप हैं जिसमें आर्थिक वृद्धि, विकास, मानव कल्याण और पर्यावरण के क्षेत्र में समुचित संतुलन के साथ आगे बढाने पर जोर है। एसडीजी के लक्ष्यों में दुनिया में गरीबी पूरी तरह समाप्त करना प्रमुख लक्ष्य है। मोदी ने कहा, जी-20 को भी निश्चित रूप से अपने लक्ष्यों को एसडीजी के अनुरूप रखना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, जी20 सम्मेलन, ब्रिक्स, Narendra Modi, G-20 Summit, BRICS