लाहौर:
क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान ने अस्पताल से ही जनता से अपील की है कि वह 11 मई को होने वाले चुनावों में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ (पीआईआई) को वोट दें और एक ‘नया पाकिस्तान’ बनाने में मदद करें।
इमरान एक चुनावी सभा में गिर जाने के कारण घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ के नेता ने कहा, 11 मई को याद कीजिये .. कुरान में लिखा है कि अल्लाह ने कहा है... वह तब तक लोगों की हालत नहीं बदल सकता जब तक लोग खुद अपनी हालत अपने आप न बदलें।
अपनी हालत में बदलाव के लिए आपको आगे आना होगा। यह मत देखिये कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का प्रत्याशी कौन है। पार्टी के नजरिये और टिकट के लिए उसे (प्रत्याशी को) वोट दें। इमरान ने कहा, शख्सियतों और जाति आधारित राजनीति ने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रत्याशियों को वोट दें ताकि एक साथ मिल कर हम एक नया पाकिस्तान बना सकें। यह अपील इमरान ने एक वीडियो के माध्यम से की है, जिसमें उन्हें अस्पताल में बिस्तर पर पड़े हुए दिखाया गया है और उनकी गर्दन पर एक कॉलर (मोटी पट्टी) लगा हुआ है।
इमरान और उनके तीन अंगरक्षक मंगलवार को एक चुनावी सभा के लिए लकड़ी के तख्तों से बनी लिफ्ट की मदद से अस्थायी मंच पर चढ़ रहे थे, लेकिन तख्तों का संतुलन अचानक बिगड़ जाने की वजह से उनका एक अंगरक्षक लड़खड़ाया और उसने बाकी लोगों को पकड़ने की असफल कोशिश की। सभी लोग नीचे गिर पड़े। इमरान को सिर और पीठ में चोट आई है। वीडियो के जरिये की गई अपील में इमरान ने कहा, पाकिस्तान के लिए मैं 17 साल से लड़ रहा हूं, जो मैं कर सकता हूं, मैंने किया है। अब मैं चाहता हूं कि आप अपनी जिम्मेदारी उठाएं। अगर आप अपना भाग्य बदलना चाहते हैं तो जिम्मेदारी आपको ही लेनी होगी।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ के नेता ने कहा, मैं चाहता हूं कि अपनी स्थिति में बदलाव के लिए आप सभी प्रयास करें। 11 मई को यह ध्यान रखें कि यह लड़ाई मेरी नहीं बल्कि आपकी है, यह लड़ाई देश के लिए है, आपकी और आपके बच्चों की किस्मत बदलने के लिए है।’ उन्होंने कहा, अपने बच्चों के लिए लड़ाई आपको लड़नी होगी। आपको यह तय करना होगा कि क्या आप वर्तमान स्थिति में ही रहना चाहते हैं या नया पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.. ऐसा देश, जहां आपको अधिकार मिलें, सम्मान मिले और जहां आप इन्सान की तरह न्याय के साथ रह सकें।
लकड़ी के तख्तों से बनी लिफ्ट से गिरकर घायल हुए इमरान को उनके द्वारा ही बनवाए गए शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा है ताकि उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा सके। उनके पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि इमरान के सिर और रीढ़ की दो कशेरूक (वर्टिब्रा) में फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि फ्रैक्चर से इमरान के मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
पाकिस्तान में 11 मई को चुनाव हैं। मतदान से दो दिन पहले, 9 मई को चुनाव प्रचार थम जाएगा।
चुनाव के लिए इमरान अब तक धुआंधार प्रचार करते रहे हैं। उन्होंने एक दिन में कम से कम आठ-आठ रैलियों को संबोधित किया है और रैलियों में हजारों लोग आए हैं।
समझा जाता है कि सर्वाधिक आबादी वाले पंजाब प्रांत में इमरान पीएमएल..एन को कड़ी चुनौती देने वाले नेता के तौर पर उभरे हैं।
इमरान एक चुनावी सभा में गिर जाने के कारण घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ के नेता ने कहा, 11 मई को याद कीजिये .. कुरान में लिखा है कि अल्लाह ने कहा है... वह तब तक लोगों की हालत नहीं बदल सकता जब तक लोग खुद अपनी हालत अपने आप न बदलें।
अपनी हालत में बदलाव के लिए आपको आगे आना होगा। यह मत देखिये कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का प्रत्याशी कौन है। पार्टी के नजरिये और टिकट के लिए उसे (प्रत्याशी को) वोट दें। इमरान ने कहा, शख्सियतों और जाति आधारित राजनीति ने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रत्याशियों को वोट दें ताकि एक साथ मिल कर हम एक नया पाकिस्तान बना सकें। यह अपील इमरान ने एक वीडियो के माध्यम से की है, जिसमें उन्हें अस्पताल में बिस्तर पर पड़े हुए दिखाया गया है और उनकी गर्दन पर एक कॉलर (मोटी पट्टी) लगा हुआ है।
इमरान और उनके तीन अंगरक्षक मंगलवार को एक चुनावी सभा के लिए लकड़ी के तख्तों से बनी लिफ्ट की मदद से अस्थायी मंच पर चढ़ रहे थे, लेकिन तख्तों का संतुलन अचानक बिगड़ जाने की वजह से उनका एक अंगरक्षक लड़खड़ाया और उसने बाकी लोगों को पकड़ने की असफल कोशिश की। सभी लोग नीचे गिर पड़े। इमरान को सिर और पीठ में चोट आई है। वीडियो के जरिये की गई अपील में इमरान ने कहा, पाकिस्तान के लिए मैं 17 साल से लड़ रहा हूं, जो मैं कर सकता हूं, मैंने किया है। अब मैं चाहता हूं कि आप अपनी जिम्मेदारी उठाएं। अगर आप अपना भाग्य बदलना चाहते हैं तो जिम्मेदारी आपको ही लेनी होगी।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ के नेता ने कहा, मैं चाहता हूं कि अपनी स्थिति में बदलाव के लिए आप सभी प्रयास करें। 11 मई को यह ध्यान रखें कि यह लड़ाई मेरी नहीं बल्कि आपकी है, यह लड़ाई देश के लिए है, आपकी और आपके बच्चों की किस्मत बदलने के लिए है।’ उन्होंने कहा, अपने बच्चों के लिए लड़ाई आपको लड़नी होगी। आपको यह तय करना होगा कि क्या आप वर्तमान स्थिति में ही रहना चाहते हैं या नया पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.. ऐसा देश, जहां आपको अधिकार मिलें, सम्मान मिले और जहां आप इन्सान की तरह न्याय के साथ रह सकें।
लकड़ी के तख्तों से बनी लिफ्ट से गिरकर घायल हुए इमरान को उनके द्वारा ही बनवाए गए शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा है ताकि उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा सके। उनके पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि इमरान के सिर और रीढ़ की दो कशेरूक (वर्टिब्रा) में फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि फ्रैक्चर से इमरान के मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
पाकिस्तान में 11 मई को चुनाव हैं। मतदान से दो दिन पहले, 9 मई को चुनाव प्रचार थम जाएगा।
चुनाव के लिए इमरान अब तक धुआंधार प्रचार करते रहे हैं। उन्होंने एक दिन में कम से कम आठ-आठ रैलियों को संबोधित किया है और रैलियों में हजारों लोग आए हैं।
समझा जाता है कि सर्वाधिक आबादी वाले पंजाब प्रांत में इमरान पीएमएल..एन को कड़ी चुनौती देने वाले नेता के तौर पर उभरे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं