प्रतीकात्मक चित्र
वाशिंगटन:
खगोलविदों ने ‘हबल अंतरिक्ष दूरदर्शी' का उपयोग करके नेप्च्यून ग्रह के लगभग आकार वाले एक ग्रह की खोज की है, जो पहले से पहचाने गए समान आकार वाले एक अन्य बाह्य ग्रह (हमारे सौरमंडल से बाहर के ग्रह) की तुलना में 100 गुना तेजी से खत्म हो रहा है. पत्रिका ‘‘एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स'' में खोज से संबंधित जानकारी प्रकाशित की गई है. ग्रह जिस गति से और जिस दूरी से अपने सितारे की परिक्रमा लगाते हैं उससे पता चल सकता है कि वे अपने सौर मंडल का दीर्घकालिक हिस्सा रहेंगे या खत्म हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: रूस के दो अंतरिक्षयात्री करेंगे 6 घंटे की स्पेसवॉक, इस चीज की करनी होगी जांच
अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डेविड सिंग ने कहा, ‘‘यह प्रमाणित हो गया है कि ग्रह अपने पूरे द्रव्यमान का एक महत्वपूर्ण अंश खो सकते हैं. सिंग ने कहा, ‘‘जीजे 3470बी अब तक देखे गए किसी भी अन्य ग्रह की तुलना में अपना द्रव्यमान अधिक तेजी से खो रहा है. अब से कुछ अरब वर्षों में ही ग्रह अपना आधा द्रव्यमान खो सकता है. शोधकर्ताओं का अनुमान है कि इन ग्रहों का अपना वायुमंडल खत्म हो जाता है और आखिरकार ये छोटे ग्रह बन जाते हैं. सिंग ने कहा, ‘‘हमने यह बेहतर ढंग से समझना शुरू किया है कि ग्रह कैसे बनते हैं और कौन से लक्षण व कारक उनके समग्र संरचना को प्रभावित करते हैं. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: रूस के दो अंतरिक्षयात्री करेंगे 6 घंटे की स्पेसवॉक, इस चीज की करनी होगी जांच
अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डेविड सिंग ने कहा, ‘‘यह प्रमाणित हो गया है कि ग्रह अपने पूरे द्रव्यमान का एक महत्वपूर्ण अंश खो सकते हैं. सिंग ने कहा, ‘‘जीजे 3470बी अब तक देखे गए किसी भी अन्य ग्रह की तुलना में अपना द्रव्यमान अधिक तेजी से खो रहा है. अब से कुछ अरब वर्षों में ही ग्रह अपना आधा द्रव्यमान खो सकता है. शोधकर्ताओं का अनुमान है कि इन ग्रहों का अपना वायुमंडल खत्म हो जाता है और आखिरकार ये छोटे ग्रह बन जाते हैं. सिंग ने कहा, ‘‘हमने यह बेहतर ढंग से समझना शुरू किया है कि ग्रह कैसे बनते हैं और कौन से लक्षण व कारक उनके समग्र संरचना को प्रभावित करते हैं. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं