लाहौर:
'झूठी शान की खातिर' निर्मम हत्या के ताजा मामले में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मां ने 22 साल की अपनी गर्भवती बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। इन घटनाओं को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित गुजरांवाला के भुतरांवाली की निवासी मुकदस ने करीब तीन साल पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ अपने इलाके के तौफीक से प्रेम विवाह कर लिया था।
पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंस) नदीम खोखड़ ने कहा कि मुकदस का परिवार इससे खुश नहीं था, क्योंकि उसने तौफीक के साथ घर से भागकर शादी की थी।
उन्होंने कहा, 'मुकदस की मां आमना ने हाल में उससे संपर्क किया और उससे कहा कि परिवार ने उसे क्षमा कर दिया है। उसने अपने घर पर दंपति को आमंत्रित किया। आठ महीने की गर्भवती मुकदस जांच के लिए कल इलाके के एक क्लीनिक आई तो आमना वहां पहुंचकर उसे अपने घर ले गई।' खोखड़ ने बताया कि शुरूआती सूचना के अनुसार आमना ने अपने पति अरशद और बेटे आदिल की मदद से मुकदस को गंभीर यातनाएं दीं और फिर चाकू से उसका गला काट दिया।
उन्होंने कहा कि मुकदस के रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उसकी मां, पिता एवं भाई सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित गुजरांवाला के भुतरांवाली की निवासी मुकदस ने करीब तीन साल पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ अपने इलाके के तौफीक से प्रेम विवाह कर लिया था।
पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंस) नदीम खोखड़ ने कहा कि मुकदस का परिवार इससे खुश नहीं था, क्योंकि उसने तौफीक के साथ घर से भागकर शादी की थी।
उन्होंने कहा, 'मुकदस की मां आमना ने हाल में उससे संपर्क किया और उससे कहा कि परिवार ने उसे क्षमा कर दिया है। उसने अपने घर पर दंपति को आमंत्रित किया। आठ महीने की गर्भवती मुकदस जांच के लिए कल इलाके के एक क्लीनिक आई तो आमना वहां पहुंचकर उसे अपने घर ले गई।' खोखड़ ने बताया कि शुरूआती सूचना के अनुसार आमना ने अपने पति अरशद और बेटे आदिल की मदद से मुकदस को गंभीर यातनाएं दीं और फिर चाकू से उसका गला काट दिया।
उन्होंने कहा कि मुकदस के रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उसकी मां, पिता एवं भाई सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, झूठी शान के लिए हत्या, पंजाब प्रांत, गर्भवती बेटी, हत्या, Pakistan, Honor Killing In Pakistan, Punjab Province In Pakistan, Pregnant Woman, Murder