उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि चीन के साथ संबंध नई भारतीय सरकार की प्राथमिकताओं में ‘अहम’ हैं जबकि चीन ने देश की नई सरकार के साथ व्यक्तिगत स्तर पर संपर्क बनाने की इच्छा जताई है।
अंसारी ने कहा कि उनकी पांच दिवसीय चीन यात्रा ‘उपयोगी’ रही, जिसमें चीनी नेताओं ने भारत के प्रति ‘दोस्ती का हाथ बढ़ाया। उन्होंने दिल्ली लौटते समय पत्रकारों से कहा, हमने उनसे कहा कि चीन के साथ संबंध हमेशा भारत सरकार की नीति का हिस्सा रहे हैं और नई सरकार की प्राथमिकताओं में भी अहम हैं। उन्होंने कहा कि चीनी सरकार भारत की नई सरकार के साथ व्यक्तिगत स्तर पर संपर्क बनाने की इच्छुक है। उन्होंने कहा, मुझे बताया गया कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के इच्छुक हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं