विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2014

संघर्षविराम के लिए मिस्र के प्रस्ताव पर इस्राइल की सहमति, हमास ने ठुकराया

संघर्षविराम के लिए मिस्र के प्रस्ताव पर इस्राइल की सहमति, हमास ने ठुकराया
गाजा:

हमास आंदोलन के सशस्त्र समूह अल-कस्सम ब्रिगेड्स ने मंगलवार को इस्राइल के साथ संघर्ष विराम के लिए मिस्र के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि किसी समझौते तक पहुंचे बिना संघर्ष विराम मुमकिन नहीं है। वहीं इस्राइल ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हमास के प्रवक्ता सामी अबु जूहरी ने गाजा में एक बयान में कहा, हम किसी समझौते तक पहुंचने से पहले संघर्षविराम को खारिज करते हैं।

मिस्र ने गाजा पट्टी में इस्राइल और हमास के बीच पहले संघर्ष समाप्त करने और फिर काहिरा में विस्तृत समझौते के लिए दोनों पक्षों को पहुंचने तथा बातचीत करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन अबु जूहरी ने कहा कि उन्हें आधिकारिक तौर पर इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

उन्होंने बयान में कहा, यदि प्रस्ताव से संबंधित बातें सही हैं, तो हम यही कहेंगे कि यह अधीनता का प्रस्ताव है और अल-कस्सम इसे पूरी तरह से खारिज करता है।

बीती 8 जुलाई से इस्राइल गाजा पट्टी पर हमास और अन्य आतंकवादी गुटों को लक्षित कर व्यापक तौर पर हवाई हमले को अंजाम दे रहा है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस अभियान में 187 लोग मारे गए हैं, जबकि 1,390 लोग घायल हुए हैं। हमले में 250 मकान नष्ट हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्राइल, हमास, मिस्र का प्रस्ताव, संघर्षविराम पर मिस्र, Israel, Egyptian-proposed, Violence In Gaza, Hamas