विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2012

सउदी अरब में हत्या के दोषी चार लोगों का सिर कलम

रियाद: सउदी अरब प्रशासन ने अलग-अलग मामलों में दो लोगों की हत्या का दोषी पाए जाने पर मंगलवार को चार नागरिकों का सिर कलम कर दिया।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा कि एक विवाद के बाद अब्दुल्ला अल-मासमा की हत्या करने वाले खालिद अल-असमारी का सिर धड़ से अलग कर दिया गया।

एक अन्य मामले में दुकान लूटने के बाद वहां काम करने वाले भारतीय मूल के नागरिक कोहिमो अहमद की हत्या करने वाले तीन अन्य सउदी नागरिकों का सिर कलम कर दिया गया।

इन चारों को मिली सजा के बाद इस साल सउदी अरब में सिर कलम करने की सजा मिलने वाले लोगों की संख्या 44 हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Guilty Of Murdering, Four People Beheaded, Saudi Arabia, सउदी अरब, हत्या के दोषी, चार का सिर कलम